Haryana Roadways: हरियाणा के 100 गांवों मे बनेंगे बस स्टॉप , अब ये लग्जरी बस बेड़े में होंगी शामिल
चंडीगढ़ :- हरियाणा में लोगों की आजीविका को आसान बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके तहत अब गांव में सो नए बस शेल्टर बनाए जाएंगे। राज्य के सभी प्रमुख बस अड्डे में यात्री सुविधाओं खासकर पेयजल और शौचालय ब्लॉकों को आधुनिक बनाया जाएगा,
जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में बजट पेश किया था जिसमें परिवहन और नागरिक उद्यान क्षेत्र के लिए 3993 दशमलव 50 करोड रुपए का अनुमान लगाया था।
हरियाणा के 9 जिले में शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा
पिछले साल हरियाणा सरकार ने हरियाणा के 9 जिले में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया था ,जिसके तहत अभी पानीपत और यमुनानगर में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है ।
मार्च 2024 में पंचकूला और करनाल में भी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जाएगी। इसके बाद जून में बाकी पांच शहरों में भी यह बस सेवा शुरू होगी। इस योजना के तहत हरियाणा में 450 नई ऐसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा।
जल्द लागू होगी ई नीलामी प्रणाली
हरियाणा सरकार गैर परिवहन वाहनों के लिए एक ई नीलामी प्रणाली बनाने की तैयारी में भी जुटी हुई है। इस प्रणाली को मार्च में लागू किया जाएगा। इसके बाद इ नीलामी व्यवस्था से पारदर्शी आधार पर नंबरों का आवंटन होगा और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।