फरीदाबाद में चलती हरियाणा रोडवेज बस बनी आग का गोला , यात्रिओ ने मुश्किल से बचाई अपनी जान
फरीदाबाद :- आए दिन देश की सड़कों पर काफी सारे हादसे होते हैं। हाल ही में गुरुग्राम से आ रही हरियाणा रोडवेज एक बस के साथ भी बहुत बड़ा हादसा हुआ है। अचानक हरियाणा रोडवेज सीएनजी बस में धुआं उठने लगा। जब बस सैनिक कॉलोनी के गेट नंबर 1 के पास पहुंची तब उस बस में आग दिखनी शुरू हो गई।
हरियाणा रोडवेज ड्राइवर ने काफी होशियारी दिखाई और ब्रेक लगा दिया और जल्दी से जल्दी सभी सवारियों को बस से उतारा। देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि हादसे के दौरान किसी भी सवारी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
गुरुग्राम से आ रही हरियाणा रोडवेज सीएनजी बस में लगी आग
वहां मौजूद एक टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि हरियाणा रोडवेज बस गुरुग्राम से फरीदाबाद आ रही थी, तभी बस में हल्का-हल्का धुआं उठने लगा और बस ड्राइवर ने धुंआ देखते ही सवारियों को बस से नीचे उतार दिया। देखते ही देखते बस आग की लपटों में घिर गई। जल्दबाजी में पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया।
हरियाणा रोडवेज ड्राइवर ने दिखाई होशियारी
मौके पर दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। हरियाणा रोडवेज बस में आग लगने की वजह से आसपास के क्षेत्र में काफी लंबा जाम लग गया। बस ड्राइवर ने बताया कि बस में अचानक धुआं निकलने लगा। उस समय बस में केवल 10 यात्री थे, जिनको समय रहते बस से बाहर उतार दिया गया। किसी भी व्यक्ति को हादसे के दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ।