हिसार डिपो की हरियाणा रोडवेज की बस जींद में पलटी, 12 यात्रियों को आई चोटें, शीशे तोड़कर बाहर निकाला
जींद :- आए दिन सड़कों पर काफी सारे हादसे होते हैं। बहुत बार लोगों को हादसे में अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। हाल ही में खबर आई है कि जींद में एक हरियाणा रोडवेज बस का बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो गया है,
जिसमें करीब 12 यात्रियों को चोट आई है। कहा जा रहा है कि गांव हाथों के चौक पर स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में हिसार से चंडीगढ़ जा रही जींद डिपो कि बस पलट गई है। बस में सवार यात्रियों को चोट आई है। सभी यात्रियों को बस से शीशे तोड़कर बाहर निकल गया है और उनको नरवाना के अस्पताल में पहुंचाया गया है।
नरवाना नेशनल हाईवे रोड पर हुआ हरियाणा रोडवेज बस का एक्सीडेंट
नरवाना नेशनल हाईवे हिसार चंडीगढ़ रोड पर हरियाणा की एक रोडवेज बस स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में खंभे से टकराकर पलट जाती है। बस में लगभग 12 यात्रियों को चोट आई है। हादसे के बाद पुलिस वहां मौके पर पहुंचती है। पुलिस सभी घायल यात्रियों को एंबुलेंस के माध्यम से नरवाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाती है।
मौके पर पहुंची 112 नंबर की गाड़ी
यह बस हिसार से चंडीगढ़ जा रही थी तभी नरवाना के हथों चौक पर यह हादसा हो जाता है। अच्छी बात यह है कि बस के अंदर ज्यादा यात्री सवार नहीं थे और किसी भी यात्री को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। सूचना मिलते ही 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों का इलाज करवाया गया।