Haryana Roadways: हरियाणा वासियो को 26 जनवरी पर बड़ा तोहफा, इन रूटों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बस
चंडीगढ़ :- हर साल हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा हजारों बस बेड में शामिल की जाती है। यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए कुछ जगह पर ऐसी बसों को भी शामिल किया गया है। इसी कड़ी में अब एक और नई घोषणा की गई है। कहा जा रहा है कि 26 जनवरी से राज्य में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की जाएगी। रोडवेज विभाग द्वारा कहा गया है कि जल्द ही प्रदेश में 375 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा। लेकिन 26 जनवरी पर पांच इलेक्ट्रिक बसों को संचालित किया जाएगा, बाकी बसों को अप्रैल में शुरू किया जाएगा। सबसे पहले हरियाणा के यमुनानगर और पानीपत में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा।
26 जनवरी से हरियाणा में चलेगी इलेक्ट्रिक बस
यह इलेक्ट्रिक बस 45 सीटर बस होगी । इन बसों की चार्जिंग के लिए पहले चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि जल्द ही यमुनानगर और पानीपत में इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए 10 से 12 चार्जिंग पॉइंट बनेंगे, जहां पर दर्जनों बस एक साथ चार्ज की जाएगी। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से केवल प्रदूषण में कमी ही नहीं बल्कि यात्रियों को भी काफी फायदा होगा। इन बसों में यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा और यात्रियों को किराया भी कम देना होगा।
यात्रियों को देना होगा बहुत कम किराया
इन सभी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन 25 से 30 किलोमीटर की रेंज में किया जाएगा। इसका संचालन सिटी बस सेवा के रूप में किया जाएगा, साथ ही आसपास के लोकल रूटों पर भी बसों को दौड़ाया जाएगा। रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि 2030 तक प्रदेश में ज्यादातर इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी। इन बस का किराया 10, 20 या 30 रुपए रखा जाएगा। बसों में कंडक्टर परिवहन विभाग का रहेगा वहीं रोडवेज विभाग कंपनी को प्रति किलोमीटर के हिसाब से ₹61.44 का भुगतान किया जाएगा।