Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज के इस डिपो के यात्रियों के लिए बुरी खबर , डिपो ने बंद करदी 9 रूटो पर बस सेवा
Rewari News :- जैसा कि आपको पता है कि हर दिन हजारों की संख्या में हरियाणा रोडवेज में यात्री सफर करते हैं, अगर आप भी हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. मौजूदा समय में रेवाड़ी डिपो में यात्रियों को बसों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. रेवाड़ी डिपो पर 9 रूट पर बस सेवा बंद कर दी गई है. आज से तकरीबन 2 साल पहले भी बसों की कमी की वजह से भिवानी, हिसार, जींद आदि रूटों पर भी बसों के संचालक को बंद किया गया था.
रेवाड़ी मे बस मे सफर करने वाले यात्री है काफी परेशान
उसके बाद पंचकूला, बालाजी रूट पर बसों का संचालन बंद हुआ, इसी दिशा में अब फरीदाबाद- रोहतक- जयपुर – वृंदावन आदि रूटों पर भी बसों के संचालक को बंद करने का फैसला लिया गया है. जिस वजह से यात्री काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं, आने-जाने में भी काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की तरफ से रोडवेज के अधिकारियों से सवाल भी किए जा रहे हैं कि बसों का संचालन क्यों बंद किया जा रहा है, परंतु रोडवेज विभाग की तरफ से इस पर किसी प्रकार का कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आया है.
हरियाणा रोडवेज जल्द शामिल होगी नई बसें
इन सभी रूटों पर बसों का संचालन ना होने की वजह से हरियाणा रोडवेज को भी काफी राजस्व में नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं रेवाड़ी से झज्जर, पटौदी, महेंद्रगढ़ आदि रूटों पर भी बसों की संख्या में कमी कर दी गई है. इस मामले में जब रोडवेज के अधिकारी से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि किसी तरह से व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. जल्द ही रेवाड़ी डिपो में नई बसें शामिल होने वाली है, उसके बाद यह समस्या दूर हो जाएंगी और सभी बसों को नए रूटो पर चला दिया जाएगा. यात्रियों की तरफ से नए रूटों पर भी बसों को चलाए जाने की मांग की जा रही है.