Haryana Roadways: पंजाब जाने वाले यात्रियों एक और बड़ी खुशखबरी, दिल्ली- पटियाला रूट भी शुरू
जींद :- किसान आंदोलन के चलते हरियाणा से पंजाब जाने वाले रूट पर पाबंदी लगाई गई थी, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ।लेकिन अब हरियाणा से पंजाब जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।
दिल्ली कूच के बाद जींद से होकर गुजरने वाले दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे पर दाता सिंह वाला बॉर्डर, उझाना और नरवाना में नहर के पास जो बैरिकेडिंग लगाकर सड़क को ब्लॉक किया गया था उसे अब हटा दिया गया है, जिससे अब इस रूट पर वाहन ले जाने में परेशानी नहीं होती है।
एक बार फिर से हरियाणा से पंजाब के लिए बस सेवा हुई शुरू
किसान आंदोलन के कारण पिछले डेढ़ महीने से इस हाइवे को वन वे किया गया था, जिस वजह से यहां जाम की समस्या बनी रहती थी। अब जाकर हाईवे पर बैरिकेडिंग को पूरी तरह से हटाया गया है।
अब वाहन चालक को काफी राहत मिली है ।दाता सिंह वाला बॉर्डर पर अभी भी बैरिकेडिंग लगी हुई है लेकिन बॉर्डर के नजदीक नहर और गांव से होते हुए पंजाब की तरफ यातायात संचालित किए जा रहे हैं ।पंजाब रोडवेज ने भी बस सेवा फिर से शुरू कर दी है।
यात्रियों को हुआ फायदा
बैरिकेड हटाने के बाद अब इस रूट पर हरियाणा रोडवेज बसों का संचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है, जिससे यात्रियों को राहत की सांस मिली है ।बैरिकेट्स लगने की वजह से अभी तक यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी बैरिकेडिंग की वजह से जाम की समस्या बनी हुई थी।
वहीं वाहन को आने-जाने में भी काफी समय लग रहा था। किसानों का मामला थोड़ा शांत होने के बाद अब नरवाना और उझाना में हाईवे को भी पूरी तरह से खोल दिया गया है।