Haryana Roadways Ac Bus: अब सिर्फ इतने रुपए में करे हिसार से दिल्ली व चंडीगढ़ की यात्रा, हरियाणा की AC रोडवेज बस में
Haryana Roadways Ac Bus:- हिसार से दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले रूट पर अब एसी बसें दौड़ती नजर आएगी. दिल्ली चंडीगढ़ रूट पर तीन तीन एसी बसें चेलेगी. रविवार दोपहर 12 बजे के आस पास चंडीगढ़ के लिए एक बस रवाना हुई और शाम 5:20 बजे हिसार के लिए वापसी करेगी.
दिल्ली के लिए दोपहर 12:30 बजे चलेगी और शाम 6 बजे दिल्ली के लिए हिसार वापसी करेगी रविवार दोपहर 11: 20 बजे डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा (Deputy Speaker Ranbir Singh Gangwa) ने एसी बस का उद्घाटन किया. इस दौरान नगर निगम मेयर गौतम सरदाना, रोडवेज जीएम राहुल मित्तल, एसएस सुरेंद्र सिंह, डीआइ व टीआइ सहित अन्य मौजूद रहे.
सोमवार से प्रशासन हरियाणा रोडवेज दिल्ली रोडवेज चंडीगढ़ रूटों पर इन एसी बसों को नियमित चलाएगा. इसके अलावा गुरुग्राम रूट पर भी एसी बसें चलेंगी. रोडवेज प्रशासन के अनुसार अभी दिल्ली चंडीगढ़ रूट के लिए एसी बसों का समय पूरी तरह से फाइनल नहीं हो पाया है.
एसी बस में 425 रुपये तो सामान्य बस में 310 लगेगा किराया
रविवार को इन एसी बसों का समय फाइनल किया जाएगा इसके बाद यात्रियों को लंबे रूटों तक ऐसी बसों की सुविधा मिलेगी. दिल्ली रोड पर एक बस में 280 रुपए किराया लगेगा जबकि सामान्य बसों में 195 रुपए किराया लगता है चंडीगढ़ रूट पर एसी बस में 425 रुपए किराया लगेगा सामान्य बस में 310 रुपए किराया दिया गया है.
तीन और आएंगे एसी बसें
हरियाणा डिपो में अभी तक के खुले साथ एसी बसें आ चुके हैं और तीन और एसी बसें आना बाकी है. यह बसें भी सप्ताहभर में जल्दी आ जाएंगे अक्टूबर के शुरुआत में यह एसी बसें आना शुरू हो गई थी 6 एसी बसों के बीमा व पासिंग आदि दस्तावेज तैयार करवा दिए है. इन एसी बसों को उन समय पर चलाया जाएगा जहां पर आए अधिक है इनका उद्देश्य है कि यात्रियों को गर्मी में परेशानी नहीं झेलना पड़े दोपहर में ही इन बसों को चलाने पर विचार -विमर्श चल रहा है.