Haryana Roadways AC BUS : चंडीगढ़ – हिसार हरियाणा रोडवेज बस सर्विस , यंहा देखे टाइम टेबल और किराया
Haryana Roadways AC BUS :- आए दिन हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कुछ नया करने के प्रयास में लगा रहता है। लोगों को बस के लिए ज्यादा इंतजार ना करना पड़े। इसलिए Haryana Roadways के बेड़े में हर साल नई बसों को शामिल किया जाता है। इस साल Haryana Roadways बेड़े में bs6 मॉडल आधारित बसों को भी शामिल किया गया है।
वही हिसार के आसपास धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए भी Haryana Roadways सीधी बस सेवा शुरू की गई है। इसके अलावा हिसार से लंबे रूट वाले क्षेत्र के लिए भी सीधी बस चलाई जा रही है ताकि यात्रियों को सफर में कोई परेशानी ना हो और उन्हें बार-बार बस बदलने की भी जरूरत ना पड़े।
Haryana Roadways AC Bus कितना देना होगा किराया
हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों को गर्मी में राहत दिलवाने के लिए एसी बस चलाई जा रहे हैं। इसी कड़ी में Haryana Roadways ने चंडीगढ़ से हिसार के लिए एसी बस को संचालित किया है। एसी बस में सफर करने पर यात्रियों को गर्मी का एहसास नहीं होगा। लेकिन यात्रियों को एसी बस में सामान्य बस के मुकाबले ज्यादा किराया देना होगा।
अगर हम सामान्य बस के किराए की बात करें तो हमें प्रति व्यक्ति 310 रुपए किराया देना होता है। वही हिसार से चंडीगढ़ के लिए Haryana Roadways AC Bus में हमें 440 रुपए किराया देना होगा। एसी बस की खास बात यह है कि इस बस में सभी 52 सीट पर चार्जिंग पॉइंट लगे हुए हैं जिससे यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने में मदद मिलेगी।
Haryana Roadways AC Bus क्या है बस का समय
अगर आप भी हिसार से चंडीगढ़ यात्रा करना चाहते हैं तो आप सुबह 7:30 बजे और दोपहर 12:50 पर चंडीगढ़ के लिए रवाना हो सकते हैं। चंडीगढ़ से वापस के लिए आप शाम 4:30 बजे बस से सफर कर सकते हैं। हिसार से चंडीगढ़ जाने के लिए आपको बरवाला, नरवाना, कैथल, पेहवा, अंबाला होकर जाना होगा।