Haryana Roadways AC Bus: हरियाणा रोडवेज को मिली 150 AC बसें, जारी हुआ रूट और टाइम टेबल

Haryana Roadways AC Bus: हरियाणा रोडवेज ने एक और खुशखबरी दी है, दरअसल हरियाणा रोडवेज का सफर और भी सुनहरा होने वाला है. अब CTU की तर्ज पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से नई दिल्ली, चंडीगढ़ और प्रदेश के अन्य शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब और भी सुखद अनुभव होगा. रूट पर चलने के लिए हरियाणा रोडवेज ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है

FotoJet (38)

अब यात्रियों को वातानुकूलित (एसी) बसें (हरियाणा रोडवेज एसी बस) मिलने जा रही हैं. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली हाई पावर परचेज कमेटी की तरह 150 एसी बसें खरीद को पहले ही मंजूरी दे दी गई थी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

अब कंपनी की ओर से बसों की डिलीवरी शुरू हो चुकी है करनाल, चंडीगढ़ को AC बस मिल चुकी है जो जल्द ही अपनी सेवा देती नजर आएंगी फिलहाल कुल 25 बस आई है और 125 अगले महीने आ सकती है अब रोडवेज का बेड़ा बढ़ने लगा है.

See also  अब घर बैठे पता कर सकेंगे अपनी बस की लोकेशन, हरियाणा रोडवेज में शुरू होंगे जीपीएस सिस्टम

इन रूटों पर चलेंगी हरियाणा रोडवेज की एसी बसें

ये बसें परिवहन विभाग की चंडीगढ़, दिल्ली और गुरुग्राम से चलने वाली वॉल्वो बसों की तरह नहीं होंगी. रोडवेज विभाग की निरीक्षण कमेटी बसों की फाइल जांच के लिए कंपनी की वर्कशॉप इंदौर (मध्य प्रदेश) गई है.

जैसे ही कमेटी के अधिकारियों से इसके लिए हरी झंडी मिलेगी, वर्कशॉप से बसें हरियाणा के लिए रवाना कर दी जाएंगी. सरकार चाहती है कि इन बसों को लंबे रूटों पर चलाया जाए.

सरकार के निर्णय के अनुसार, चंडीगढ़ से नई दिल्ली, गुरुग्राम से फरीदाबाद, नारनौल से चंडीगढ़, हिसार और सिरसा से चंडीगढ़ और नई दिल्ली, फतेहाबाद से नई दिल्ली और चंडीगढ़, भिवानी से नई दिल्ली और चरखी दादरी से नई दिल्ली सहित विभिन्न जिलों से नई बसें संचालित की गईं.

See also  खुशबरी अब इन 11 शहरो में हरियाणा रोडवेज चलाएगा इलेक्ट्रिक बसें , जल्द बेड़े में होने वाली है शामिल

इन राज्यों का भी बनेगा रूट

हरियाणा रोडवेज की बस यात्रियों को राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर भी ले जाती है.ऐसे में दूसरे राज्यों के बड़े शहरों के लिए भी ये बसें शुरू की जा सकती हैं. विभाग ने रूट ठीक करने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है. कंसल्टेंट को जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है.

सरकार का कहना है की ड्राइवर पहले से ही सरकार के पास है. और फिलहाल ही में कंडक्टरों की नियुक्ति हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत की गई है . और अभी एक और भर्ती सरकार द्वारा को जानी है. विभाग में ओवरटाइम की सुविधा कर्मचारियों के हिसाब से शुरू कर दी गई है.

Author Sunil Rajput

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस और पंजाब केसरी में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker