Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के बेड़े में अगले साल शामिल होंगी 600 नई लूक वाली BS6 बसें
चंडीगढ़ :- हर साल हरियाणा रोडवेज के बेड़े में नई बसों को शामिल किया जाता है। इस साल भी पूरे हरियाणा में हजारों बस शामिल की गई है। वहीं कहा जा रहा है कि नए साल में भी 600 और बस शामिल की जाएगी। इनमें से 500 सामान्य बस और सो वातानुकूलित बस होगी।
इसके अलावा नए साल पर कुछ नई मिनी बस खरीदी जाएंगी, ताकि पहाड़ी क्षेत्र में इन बसों का संचालन किया जा सके। मिनी बसों के लिए जल्द टेंडर निकाला जाएगा। करीब 15 दिन में बसों को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आईए जानते हैं किस जिले में शामिल होंगे कितनी बसें।
नए साल में हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा शामिल की जाएगी 600 नई बस
हरियाणा रोडवेज परिवहन विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है कि नए साल में 500 सामान्य बस और सो वातानूकुलित बसों को खरीदा जाएगा ।इसके लिए परिवहन विभाग ने प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है।
सरकार की मंजूरी मिलते ही इन बसों को हरियाणा के बेड़े में जमा किया जाएगा और इनकी खरीद की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे पहले हरियाणा रोडवेज विभाग ने 155 एसी बस खरीदी है। इन बसों में यात्रियों का रुझान देखते हुए रोडवेज विभाग जल्द 100 और नई बस खरीदने वाली है। लोगों को यात्रा के दौरान कोई परेशानी ना हो इसीलिए 500 सामान्य बस भी जल्द खरीदी जाएंगी।
375 इलेक्ट्रिक बसों को भी खरीदने का प्लान
हरियाणा रोडवेज में केवल bs6 मॉडल की नई बस और एसी बस को ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक बसों को भी संचालित किया जाएगा। इसके लिए 375 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का निर्णय लिया गया है। नए साल में इन नई बसों को लाया जाएगा।
रोडवेज का बेड़ा चूंकि 5200 से अधिक होना है और हर साल बड़ी संख्या में बसे कंडम भी हो रही हैं। इसलिए इस साल 375 इलेक्ट्रिक बस भी बड़े में शामिल की जाएगी। इससे पहले रोडवेज विभाग ने चंडीगढ़ से दिल्ली गुरुग्राम तक वोल्वो बसों को चलाया था।
One Comment