Haryana Roadways: पानीपत से हरियाणा रोडवेज की 16 बसें दूसरे डिपो में भेजी गईं
पानीपत:-Haryana Roadways, जिले की आबादी 12 लाख से अधिक हो गयी है। इसमें चार विधानसभाएं, पांच ब्लॉक और 198 गांव शामिल हैं। पानीपत डिपो से रोजाना करीब 3500 यात्री रोडवेज बसों में विभिन्न रूटों पर जाने के लिए रवाना होते हैं। 4 दिन पहले शहर को नए बस स्टैंड की सौगात मिली तो अब बेड़े में शामिल रोडवेज बसों की संख्या कम होने लगी है। 50 नई बसों की आखिरी खेप मिलने के बाद जो आंकड़ा 170 के करीब पहुंच गया था वह अब 141 पर आ गया है। वजह जानकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे।
अप्रैल माह में पानीपत डिपो को मिली 50 नई रोडवेज बीएस-6 बसों में से 10 बसें दिल्ली डिपो को सौंप दी गईं। वहीं, 5 साल पुरानी दो रोडवेज बसें सिरसा, दो फतेहाबाद और दो हिसार डिपो में भेजी गईं। 15 जुलाई को 8 बसें कंडम हो गई थीं। वहीं, इससे पहले भी कुछ बसें कंडम हो चुकी हैं। फिलहाल, पानीपत डिपो में बसों की संख्या घटकर 141 रह गई है। इन बसों में नौ मिनी बसें भी शामिल हैं। जिन्हें वर्तमान में सिटी बसों के रूप में चलाया जा रहा है। अब पानीपत डिपो के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ाने के लिए अधिकारियों को 50 नई इलेक्ट्रॉनिक बसों का इंतजार करना होगा।
नए बसे लोगों को दिल्ली भेजना मजबूरी थी, ऑपरेटरों की भी कमी है
फिलहाल दिल्ली में केवल बीएस-6 बसें ही संचालित की जा सकेंगी। केंद्र सरकार ने बीएस-4 बसों के संचालन पर रोक लगा दी है। यही वजह है कि स्थानीय डिपो के अधिकारियों ने वहां 10 नई बसें भेजी हैं। चर्चा है कि डिपो में लगातार चालक-परिचालकों की संख्या कम होने के कारण यह निर्णय लिया गया है कि वर्तमान में पानीपत डिपो में केवल 209 चालक और 234 परिचालक हैं। जबकि बसों की संख्या के हिसाब से यह अनुमान 1:6 होना चाहिए।
बसों की मांग पर समस्या का समाधान किया जाएगा
सरकार के आदेश पर ही इन 16 बसों को दूसरे डिपो में भेजा जाएगा। सिटी बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है. या फिर किसी दूसरे रूट पर यात्रियों को कोई दिक्कत आती है तो उसका भी समाधान निकाला जाएगा।