Haryana Rewari Depot: रेवाड़ी डिपो को मिली 7 नई बसे ,इन रूटों पर करेंगी सैर, देखें पूरा शेड्यूल
Haryana Rewari Depot:- हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा शनिवार को एक दिन के लिए रेवाड़ी दौरे पर रहे. उन्होंने अपने जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत मसानी गांव से की और बाद में शाम 4:30 बजे रेवाड़ी बस स्टैंड से विभिन्न रूटों पर हरियाणा राज्य परिवहन की नई बसों का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वे आम जनता के लिए परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।
परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने घोषणा की कि धारूहेड़ा कस्बे में जल्द ही बस स्टैंड बनाया जाएगा. फिलहाल निर्माण प्रक्रिया की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से फरीदाबाद, सोनीपत, कुरूक्षेत्र और रेवाडी जिलों में नये बस अड्डे बनाये जायेंगे। साथ ही रविवार से किशनगढ़ गांव में हरियाणा रोडवेज की बसें संचालित होंगी। इसके अलावा, बसों को उन गांवों तक बढ़ाया जाएगा जहां वर्तमान में परिवहन सुविधाओं का अभाव है।
इन रूटों पर चलेंगी नई बसें
रेवाड़ी से वृन्दावन
रेवाड़ी से सुबह 8:00 बजे
वृंदावन से दोपहर 12:20 बजे
रेवाड़ी से श्री खाटूश्याम
रेवाड़ी से दोपहर 12:20 बजे
खाटूश्याम से शाम 5:00 बजे
रेवाड़ी से बल्लभगढ़
रेवाड़ी से सुबह 7:30 बजे
बल्लभगढ़ से सुबह 10:30 बजे
रेवाड़ी से चण्डीगढ़ वाया बावल
रेवाड़ी से सुबह 6:50 बजे
बावल से सुबह 7:30 बजे
चण्डीगढ़ से रेवाड़ी शाम 5:00 बजे
रेवाड़ी- बावल- दिल्ली- जयपुर
रेवाड़ी से सुबह 6:30 बजे, बावल से सुबह 7:00 बजे
दिल्ली से सुबह 9:20 बजे
जयपुर से रेवाड़ी दोपहर 3:40 बजे
रेवाड़ी से रोहतक
रेवाड़ी से शाम 5:10 बजे
रोहतक से रात 10:00 बजे
रेवाड़ी से किशनगढ़
रेवाड़ी से सुबह 7:30 बजे
किशनगढ़ से सुबह 8:00 बजे