Haryana News: फरीदाबाद से हिमाचल-पंजाब की 5 रूट पर नहीं चली रोडवेज की बसें, आम जनता प्रेशान ये रहा कारण
बल्लभगढ़ :- किसान आंदोलन के चलते हरियाणा रोडवेज की काफी बसों को बंद कर दिया गया है, जिस वजह से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को बल्लभगढ़ डिपो से हरियाणा रोडवेज की बस 5 रूट पर बंद कर दी गई हैं।
जब तक किसानों का आंदोलन चलेगा तब तक हरियाणा रोडवेज की तीन बस चंडीगढ़ रूट पर सुबह के समय चलेगी। इन बसों को भी केजीपी की तरफ से भेजो जाएगा । अगर इस रूट पर बस भेजने में कोई परेशानी नहीं हुई तो और भी बस केजीपी रूट से ही चंडीगढ़ भेजी जाएगी।
बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ के लिए केवल तीन बस को किया गया शुरू
हरियाणा पंजाब में कुछ दिनों से किसान आंदोलन के कारण हरियाणा रोडवेज की बस को बंद किया गया है। सबसे ज्यादा पंजाब और हिमाचल रूट की तरफ जाने वाली बस प्रभावित हुई है। बल्लभगढ़ से हर रोज दर्जनों बस हिमाचल और पंजाब के लिए चलती हैं । लेकिन आंदोलन के चलते इन दोनों रोड पर बसों को बंद किया गया है, जिस वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को रोडवेज अधिकारियों ने पांच रूट पर बस बंद की है, जिसमें से हिमाचल के रूट पर चलने वाली बैजनाथ बस भी शामिल है। पंजाब के अमृतसर रूट पर भी बस को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा जम्मू कटरा रूट पर भी सभी बसें बंद है।
आम जनता को हो रही है परेशानी
हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है तब तक सभी रूटों को बंद रखा जाएगा। बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ के लिए रोजाना 13 बस रवाना होती थी लेकिन अब केवल तीन बस ही केजीपी रास्ते से चंडीगढ़ भेजी जा रही हैं। कुछ समय के लिए सभी बस को उत्तर प्रदेश के रूट पर चला दिया गया है। बल्लभगढ़ के लोग अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं।