Haryana News: प्राइवेट बसों ने की मनमानी , महिलाओं से वसूला किराया, महिला के मना करने पर रस्ते में उतारा
Haryana News :- रक्षाबंधन के त्योहार पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए बस में फ्री यात्रा का ऐलान किया था। हरियाणा के लगभग सभी जिलों में हजारों महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया। लेकिन सोनीपत में बस संचालकों की मनमानी के कारण एक महिला को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
दरअसल हुआ यूं की प्राइवेट बस संचालकों द्वारा राखी बांधने जाने वाली महिलाओं से किराया वसूला जा रहा था। लेकिन जब महिला ने किराया देने के लिए आना-कानी की और सरकार द्वारा मुफ्त में यात्रा का जिक्र किया तो निजी बस संचालकों ने अपनी मनमानी की और महिला को 4 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बीच रास्ते में ही उतार दिया।
सोनीपत में बस से महिला को बीच रास्ते उतारा
यह केवल सोनीपत ही नहीं बल्कि अन्य कई रूट पर भी हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा बहनों के लिए दो दिन के लिए रक्षाबंधन के त्योहार पर निजी और सरकारी बसों में मुफ्त में यात्रा के सौगात दी गई थी। महिलाओं को यात्रा के दौरान कोई तकलीफ ना हो इस वजह से सरकारी और निजी बस संचालकों पर निगरानी रखने के लिए आरटीओ द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
लेकिन सोनीपत में निजी बस संचालकों की जमकर मनमर्जी देखने को मिली। प्रदेश सरकार के आदेशों की अवहेलना हीं नहीं बल्कि राखी के त्योहार पर एक महिला को बीच रास्ते उतार कर उसके साथ बहुत गलत किया।
किराया न देने पर प्राइवेट बस ने की मनमानी
गोहाना के गांव पिनाना की रहने वाली महिला ने बताया कि वह बस स्टैंड से प्राइवेट बस में गांव कव्वाली जाने के लिए सवार हुई थी। लेकिन किराया न देने की वजह से उसे 4 किलोमीटर के बाद ही बस से उतार दिया गया। यह बस सोनीपत के बस स्टैंड से चली थी।
इसके बाद उन्हें ऑटो के माध्यम से जाना पड़ा। सोनीपत रोडवेज प्रशासन द्वारा निगरानी रखने की बात कही गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी प्राइवेट बस संचालकों ने जमकर चांदी लूटी और बहनों से किराया भी वसूल किया। जिस भी महिला ने सरकार द्वारा फ्री यात्रा का जिक्र किया उसे किसी न किसी बहाने से बस से उतार दिया गया। अब देखना यह है कि इस बस संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं।