Haryana News: हरियाणा में अपडेट हुआ सिस्टम 1 मार्च से रोडवेज में फ्री यात्रा कर सकेंगे गरीब परिवार के लोग , करना होगा ये काम
चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है। मंगलवार को विधानसभा में 2024- 25 का बजट पेश करने का अंतिम दिन था।
इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किसान जवान तथा राज्य के विकास पर बल दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि लगातार पांचवीं बार बजट पेश करना मेरे लिए गर्व की बात है।
इस बार 89 हजार करोड रुपए का बजट पास किया गया है जो कि पिछले बजट से 11% अधिक है। जिन परिवारों की आय 1,80,000 से कम है उन लोगो के कार्ड बनाए जा रहे है जिस से वह एक साल में 1000 किलोमिटर तक फ्री सफर कर सकेंगी.मशीनों भी अपडेट कर दिया गया है
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टैक्स को लेकर की घोषणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टैक्स को लेकर घोषणा की है कि इस साल कोई भी नया टैक्स लागू नहीं होगा ।वही 547000 किसानों के कर्ज ब्याज तथा पेनल्टी को माफ करने की घोषणा भी की गई है ।
वहीं सरकार ने शहरी विकास के लिए बजट में 1000 करोड रुपए खर्च की घोषणा की है। वही युद्ध में शहीद हुए सैनिक के परिवार को 50 लाख रुपए की राशि को बढ़कर एक करोड रुपए दिए जाने की घोषणा की गई है।
मीडिया कर्मियों की पेंशन में होगी बढ़ोतरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस साल के बजट में मीडिया कर्मियों की पेंशन को भी 10000 से बढ़कर 15000 प्रति महीना कर दिया है। वही ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल कनेक्टिविटी सुधार करने की लिए भी 130 करोड रुपए खर्च करने की मंजूरी दी जा चुकी है। गुरुग्राम और नूंह जिले में 10000 एकड़ भूमि पर अरावली सुपारी पार्क बनाने का भी ऐलान किया है।