Haryana News: अब शादी में मात्र इतने रुपए में बुक कर सकेंगे रोडवेज बस, जाने बुक करने का प्रॉसेस
कैथल :- आप सब ने शादियों में बारात के लिए बस की बुकिंग के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि अब से आप हरियाणा रोडवेज की बस को भी शादियों के लिए बुक कर सकते हैं। इसके लिए 150 किलोमीटर से अधिक दूरी का खर्च वहन कर बुकिंग करवानी होगी। हरियाणा रोडवेज विभाग ने बुकिंग के लिए 82 नई बसें खरीदी हैं, जिसे आप किसी भी टाइम बुक करवा सकते हैं।
अब से हरियाणा रोडवेज की बस भी होगी बारात के लिए बुक
हरियाणा रोडवेज विभाग ने लोगों की सहायता के लिए नई बस योजना शुरू की है। इस योजना के तहत आप अब हरियाणा रोडवेज बस को बारात के लिए भी बुक करवा सकते हैं। हरियाणा रोडवेज की बस बुक करवाने के लिए कम से कम 150 किलोमीटर की दूरी होनी जरूरी है।
इस योजना का लाभ उठाकर आप दूरदराज के क्षेत्र में आसानी से बारात ले जा सकते हैं। रोडवेज विभाग ने किलोमीटर के हिसाब से स्लैब तैयार किया है। उसके अनुसार ही अलग-अलग रेट भी निर्धारित किए हैं। लेकिन आपको 150 किलोमीटर की दर से खर्च वहन करना जरूरी है। इससे ज्यादा का सफर करने पर आपको किलोमीटर के हिसाब से ज्यादा खर्च देना होगा।
कैथल में भी कर सकते हैं बसों की बुकिंग
हरियाणा रोडवेज की बस बुक करवाने पर चालक और परिचालक विभाग की तरफ से ही होंगे। कैथल बस डिपो से भी लोगों को यह सुविधा दी जा रही है। शुरुआत में 10- 15 से अधिक बसें एक टाइम में कैथल डिपो से बुकिंग के लिए चलाई गई थी। अब आप किसी भी टाइम हरियाणा रोडवेज की बस को बुक करवा सकते हैं। लेकिन आपको विभाग द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना जरूरी है।