Haryana News: अगर जाना चाहते हैं दिल्ली तो जरूर पढ़ लें ये खबर, इतने बजे से जाने लगेंगी रोडवेज बसे
Haryana News:- दिल्ली की यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जी-20 शिखर सम्मेलन की वजह से बसों के प्रवेश पर लगी रोक कल यानी कि सोमवार सुबह हटा ली जाएगी. अभी तक रोडवेज बसें दिल्ली सीमा तक ही जा रही थी शनिवार और रविवार को सम्मेलन होने की वजह से पानीपत नए बस अड्डे से होकर दिल्ली जाने वाली 1200 रोडवेज बसों का कुंडली बॉर्डर तक ही संचालन किया जा रहा है.
पानीपत से दिल्ली जाने वाली पानीपत डिपो की रोडवेज बसों का सुबह 4:00 बजे संचालन शुरू कर दिया गया है. ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सुबह 4:00 बजे पानीपत के पुराने बस स्टैंड से दिल्ली की बसें मिल जाएगी.
सुबह 6 बजे तक दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों की पुरानी बस अड्डे पर मिलेंगी. सुबह 4 बजे से 6 बजे तक औसतन हर आधे घंटे बाद दिल्ली बस जाती है. सुबह 6 बजे के बाद पुराने बस अड्डे से नए बस अड्डे तक चलने वाली रोडवेज बस सिटी बस के तौर पर चलती है. इसके बाद दिल्ली और अन्य रूटों पर रवाना होती हैं.