Haryana News: हरियाणा शहरों में यात्रियों के लिए खुशखबरी, 250 इलैक्ट्रिक जल्द होंगी शामिल किराया भी कम
चंडीगढ़ :- हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आप सबको पता ही होगा कि हरियाणा रोडवेज बस में हर रोज हजारों यात्री सफर करते हैं। यात्रियों का सफर और ज्यादा सुहाना बनाने के लिए रोडवेज विभाग के प्रधान ने परिवहन बड़े में नई बसों को शामिल करने का ऐलान किया है।
बताया जा रहा है कि फिलहाल परिवहन के बेड़े में 4200 से ज्यादा बस है लेकिन आने वाले 2 साल में इसकी संख्या बढ़ाकर 5300 की जाएगी। जल्द ही बेड़े के लिए 1800 bs6 मॉडल की नई बस ,150 एसी बस और 500 अन्य बस को खरीदा जाएगा।
जल्द रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी नई बसें
यात्रियों को गर्मी में सफर करते दौरान काफी परेशानी होती है। इसीलिए जल्द ही परिवहन बेड़े में डेढ़ सौ नई एसी बसों को शामिल किया जाएगा ।हरियाणा रोडवेज बेड़े में काफी सारी बस किलोमीटर स्कीम के तहत भी चलाई जाती है
और आने वाले समय में इन बसों में भी बढ़ोतरी की जाएगी। बसों में बढ़ोतरी होने से यात्रियों को हर रूट पर बस की सुविधा मिलेगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें सफर करने में आसानी होगी।