Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में ड्राईवर कंडक्टर से हुई मारपीट, फिर की लूटपाट
गुरुग्राम :- हाल ही में गुड़गांव के राजेंद्र पार्क से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र पार्क एरिया में मौजूद युवकों ने निजी बस चालक के साथ मारपीट की है। केवल चालक ही नहीं बल्कि कंडक्टर के साथ भी मारपीट कर लूटपाट की है ।कंडक्टर को काफी ज्यादा चोट आई है। इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
कुछ आरोपियों ने निजी बस चालक और परिचालक के साथ की मारपीट
सिलानी गेट झज्जर के प्रमोद कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि वह निजी बस का कंडक्टर है। उनकी बस झज्जर से गुड़गांव रूट पर जाती है। लेकिन 29 फरवरी को जब वह दोपहर को झज्जर से गुड़गांव के लिए जा रहे थे तब बस ड्राइवर जोगिंद्र चला रहे थे।
जब यह निजी बस फर्रूनगर पहुंची तब वहां एक सवारी को उतारते हुए एक युवक ड्राइवर से बातचीत करते-करते लड़ाई करने लगा। इस पर उन्होंने बीच बचाव करते हुए झगड़ा शांत कर दिया। लेकिन कुछ समय बाद जब बस साढराणा के मोड पर पहुंची तब कुछ युवक बस में चढ़ गए और ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे ।
तब प्रमोद ने मारपीट सुलझाने के लिए आरोपियों को हटाया तब आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया और उनके हाथ से बैग छीन लिया। आरोपी कंडक्टर के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए ।घायल कंडक्टर को उपचार के लिए एसजीटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इसके बाद इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। कंडक्टर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी।