Haryana News: हरियाणा के इस डिपो से सिटी बस सेवा हुई बंद, मजबूरन यात्रियों को ऑटो में डबल किराया देना पड़ रहा
हरियाणा :- बहादुरगढ़ में कुछ समय पहले नए बस स्टैंड का उद्घाटन किया गया था। पहले बस स्टैंड शहर के अंदर था जिस वजह से जाम की समस्या बनी रहती थी। नए बस स्टैंड पर जाने में यात्रियों को काफी समय लग जाता है। हरियाणा रोडवेज विभाग ने यात्रियों की सहायता के लिए सिटी बस को शुरू किया था।
लेकिन पर्याप्त संख्या में यात्री न मिलने के कारण इसे बंद कर दिया गया है ,जिस वजह से यात्रियों को अब बस स्टैंड बस पकड़ने के लिए ऑटो में जाना पड़ता है। ऑटो में व्यक्ति को दोगुना किराया देना पड़ रहा है ।बस में व्यक्ति को ₹5 किराया देना होता था वहीं ऑटो में ₹10 किराया लगता है।
हरियाणा रोडवेज की सिटी बस सेवा बंद होने से यात्रियों को हुई परेशानी
बहादुरगढ़ बाईपास पर बने नए बस अड्डे से यात्री गुरुग्राम, दिल्ली, रोहतक, झज्जर के लिए बस पकड़ सकता है। लेकिन यात्री को बस अड्डे जाने से पहले ऑटो का सहारा लेना पड़ता है। रेलवे स्टेशन से व्यक्ति को ₹20 और पुराने बस अड्डे से ₹10 खर्च करने पड़ते हैं।
शाम के समय ऑटो में नशेड़ी चालाक होते हैं, जिस वजह से महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन काफी सारे यात्रियों को बहादुरगढ़ से गुरुग्राम जाने के लिए₹20 खर्च करने पड़ते हैं ।वही बहादुरगढ़ से गुरुग्राम के लिए बाद में ₹40 किराया अलग से देना होता है।
रात के समय ऑटो चालक और भी ज्यादा किराया लेते हैं, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। यात्रियों का कहना है कि बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन से नई बस अड्डे तक सिटी बस सेवा को शुरू करना चाहिए जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।