Good News: हरियाणा के हिसार से लम्बे रूट पर जाने वाली बसों का टाइम टेबल हुआ जारी
हिसार:- टनकपुर से हिसार जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि बीते 4 July से चंपावत जिले के टनकपुर से हरियाणा के हिसार के लिए रोडवेज की सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है. इस बस के चलने से टनकपुर से हिसार से टनकपुर आने जाने वाले यात्रियों की काफी सहूलियत होगी.
हम आपको बताते चले कि यह बस टनकपुर से बनबसा, खटीमा, नानकमत्ता, साहिब सितारगंज, किच्छा, रुद्रपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, रोहतक होते हुए हिसार पहुंचेगी।(Hisar tanakpur Roadways Bus).
मां पूर्णागिरि तथा चंपावत के पर्यटन स्थल घूमने आने वाले यात्रियों को होगी सुविधा
जिससे इन सभी जगहों पर जाने वाले यात्रियों को भी सहूलियत होगी. इससे पहले उत्तराखंड परिवहन निगम की तीन और बसें हिसार से उत्तराखंड के हल्द्वानी,सिरसा से हिसार तथा रामनगर के लिए संचालित की जा चुकी है. वही इस बस सेवा के शुरू होने से मां पूर्णागिरि तथा चंपावत के पर्यटन स्थल घूमने आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. यह बस रोजाना शाम को 6:30 बजे टनकपुर से रवाना होगी.