Haryana Group D Free Bus: Haryana Group D परीक्षा के लिए रोडवेज बसों मे कर सकेंगे मुफ़्त यात्रा, बस करना होगा ये काम
Haryana Group D Free Bus:- मुख्यमंत्री श्री मोहनलाल खट्टर ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. व जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी ग्रुप में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को देखकर तैयारी के लिए हरियाणा के मुख्य सचिव श्री राजीव कौशल सोमवार यानी आज सभी जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा हरियाणा ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी का जायजा लेंगे.
इससे पहले भी हरियाणा सीईटी ग्रुप सी परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की थी. यह सरकार का एक बहुत ही अच्छा कदम है जो परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करती है.
इसके लिए विद्यार्थियों को बस अपना एडमिट कार्ड बस कंडक्टर को दिखाना होगा इसके लिए एडवांस कोई भी टिकट बुकिंग या सीट बुकिंग करवाने की कोई भी आवश्यकता नहीं है आप सीधे ही अपना कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का एडमिट कार्ड साथ लेकर हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं.
हरियाणा ग्रुप डी परीक्षा 21 से 22 अक्टूबर को चार पालियों में आयोजित की जाएगी. इसके लिए 11.84 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कर रखा है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इसके आधे ही छात्र परीक्षा देने जाएंगे. हरियाणा ग्रुप डी परीक्षा के एडमिट कार्ड आज या कल में जारी कर दिए जाएंगे. जिसको उम्मीदवार हरियाणा एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट hssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
इससे पहले 10 अक्टूबर को आयोग ने परीक्षा केंद्र शहर की जानकारी अभ्यर्थियों को दे दी थी ताकि वह अपने जाने का इंतजार कर सके.