Haryana Electric Bus News: हरियाणा के इस जिले को मिलेंगी इलेक्ट्रिक AC बस, यात्रिओ को मिलेंगी ये सुविधा
Haryana Electric Bus News:- हरियाणा के लगभग हर जिले में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जा रहा है. इलेक्ट्रिक बस आने के बाद बस अड्डे पर चार्जिंग स्टेशन बनाना भी जरूरी है. पानीपत के पुराना बस अड्डे की वर्कशॉप पर जल्द ही नई इलेक्ट्रिक बस के लिए चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा. इस चार्जिंग स्टेशन को बनाने में 10 करोड रुपए खर्च होंगे. अभी तक चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए लगने वाले पैसे को मंजूरी नहीं मिली है. जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है इसके बाद शहर में इलेक्ट्रिक बसे आने की उम्मीद की जाएगी. चार्जिंग स्टेशन पर एक साथ 50 बस को चार्ज किया जाएगा.
पानीपत डिपो को मिल सकती है 30 नई इलेक्ट्रिक बस
जल्द ही पानीपत डिपो में 30 नई इलेक्ट्रिक बस शामिल हो सकती हैं, लेकिन इससे पहले यहां चार्जिंग पॉइंट बनाना जरूरी है. ताकि बसों को रात में आसानी से चार्ज किया जा सके. चार्जिंग पॉइंट लगे और बसों को संचालन शुरू होने के बाद अन्य डीजल बसों को वर्कशॉप परिसर के बाहर खड़ा किया जाएगा.
लंबे रूटों के लिए मिलेंगी 15 बस
पानीपत डिपो में जल्द नई बस शामिल होंगी . यह सभी इलेक्ट्रॉनिक बस होगी और इनमें से 15 बस ऐसी होगी जिनका लंबे रूटों पर संचालित किया जाएगा. वही बिना AC वाली बस को आसपास के लोकल रूट पर चलाया जाएगा. एक बस 32 सीटर होगी और Non-AC बस 52 सीटर होगी एक बार चार्ज करने के बाद इन बस को 300 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.