HAPPY SCHEME: रोडवेज में इस योजना से बनवाओ NCMC कार्ड नहीं देना होगा किराया , फ्री होगा सफर
चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गरीब लोगों के फायदे के लिए एक योजना शुरू करने का ऐलान किया था, जिसके तहत गरीब लोग हरियाणा रोडवेज बस में एक साल में हजार किलोमीटर तक फ्री सफर कर सकते हैं।
यह योजना अब हरियाणा में शुरू हो गई है ।इसके लिए गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग ₹50 देकर आवेदन कर सकते हैं ।इस योजना के तहत अब एनसीएमसी कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। यह कार्ड परिवार के हर सदस्य का बनाया जाएगा।
हरियाणा में हैप्पी योजना की हुई शुरुआत
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंत्योदय परिवारों को हरियाणा रोडवेज बसों में हजार किलोमीटर मुफ्त सफर करने की सुविधा प्रदान की है। इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बतौर वित्त मंत्री 23 फरवरी 2024 को हरियाणा विधानसभा में दिए गए बजट भाषण में घोषणा भी की थी । इस योजना के तहत बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी को लाभ दिया जाएगा।
गरीब परिवार के सदस्य कर सकेंगे हरियाणा रोडवेज में हजार किलोमीटर मुफ्त सफर
सरकार दोबारा चलाई गई हैप्पी योजना के तहत हरियाणा के 22.89 लाख परिवारों को फायदा दिया जाएगा। इस योजना के तहत केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी सालाना आय एक लाख रुपए से कम है।
योजना के तहत आवेदन करने पर हर सदस्य को NCMC कार्ड दिया जाएगा। यह कार्ड दिखाकर व्यक्ति हरियाणा रोडवेज बस में मुफ्त सफर कर सकेंगे ।हजार किलोमीटर सफर करने के बाद व्यक्ति को बस का किराया देना होगा।