HAPPY Scheme: हरियाणा रोडवेज फ्री यात्रा Happy Card सिर्फ 50 रुपए में बनवाए, ये होगा आसान तरीका
चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज विभाग ने काफी सारे लोगों को बस में फ्री सुविधा का अवसर दिया है। पिछले साल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया था कि जिन परिवार की सालाना आय एक लाख रुपए से कम है वह हरियाणा रोडवेज बस से फ्री सुविधा का लाभ उठा सकते हैं
इसके लिए उम्मीदवार को हैप्पी योजना के तहत आवेदन करना होगा आवेदन करने के बाद उम्मीदवार को ₹50 देकर एक स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा, जिसकी सहायता से व्यक्ति हरियाणा रोडवेज की बस में मुफ्त सफर का लाभ उठा पाएंगे। आईए जानते हैं किस-किस को मिलेगा निशुल्क यात्रा का लाभ।
गरीब लोगों के लिए शुरू की हैप्पी योजना
हरियाणा की सरकार ने गरीब लोगों के फायदे के लिए एक योजना को शुरू किया है जिसका नाम हैप्पी योजना है। इस योजना के तहत गरीब परिवार के सदस्य आवेदन करके हरियाणा रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा का लाभ उठा सकते हैं ।आप सबको बता दे कि इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद ₹50 में स्मार्ट कार्ड बनाया जाएगा ,जिसकी सहायता से एक व्यक्ति एक साल में 1000 किलोमीटर तक निशुल्क यात्रा कर सकता है।
1000 किलोमीटर यात्रा करने के बाद व्यक्ति को किराया देना होगा। इस योजना के तहत परिवार का हर सदस्य अपना स्मार्ट कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए हर सदस्य को ₹50 शुल्क देना होगा यह स्मार्ट कार्ड सीधे ई टिकटिंग प्रणाली से कनेक्ट किया जाएगा। हैप्पी योजना पूरे देश में सबसे पहले हरियाणा में शुरू की गई है।
₹50 में बनवा सकते हैं स्मार्ट कार्ड
सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत कार्ड के लिए ₹50 का भुगतान व्यक्ति को करना होगा, बाकी कार्ड की 109 रुपए की लागत सरकार द्वारा दी जाएगी ।इस कार्ड के रखरखाव के लिए साल में ₹69 का शुल्क देना होगा। यह शुल्क सरकार की तरफ से परिवहन विभाग को दिया जाएगा। जो भी उम्मीदवार यह कार्ड बनवाना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट https://hrtransport.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।