Gurugram News: गुरुग्रामवासियो के लिए आई राहत भरी खबर, डिपो के बेड़े में शामिल हुईं 25 नई बसें
गुरुग्राम :- हरियाणा परिवहन विभाग आए दिन अलग-अलग जिले के बेड़े में नई बसों को शामिल करता है, जिससे प्रदेश भर के यात्रियों को समय-समय पर बस सुविधा मिलती है और लोगों को सफर करने में कोई परेशानी नहीं होती है। कुछ समय पहले हरियाणा के गुरुग्राम जिले में भी 25 नई बस शामिल की गई थी। गुरुग्राम बस डिपो में 25 नई बस शामिल होने के बाद कुल 202 बस हो गई है। अभी इन नई बसों को लोकल रूट पर चलाए जा रहा है, लेकिन जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद इन बसों को लंबे रूटों पर भी संचालित किया जाएगा।
गुरुग्राम बस डिपो में शामिल की गई 25 नई बस
गुरुग्राम डिपो के महा प्रबंधक प्रदीप कुमार का कहना है कि गुरुग्राम डिपो में शामिल हुई नई बस को लंबे रूट पर संचालित करने से पहले दूसरे प्रदेश में परमिट लेना अनिवार्य है। परमिट मिलने के बाद इन रोडवेज बसों को लंबे रूट पर संचालित किया जाएगा। फिलहाल गुरुग्राम बस डिपो में 6 वोल्वो, 7 एसी, 20 मिनी, 35 किलोमीटर स्कीम वाली बस शामिल है। इसके अलावा 134 ऑडनरी बसें भी यहां मौजूद है।
इन इन रूटों पर जाती है बसें
गुरुग्राम बस डिपो से केवल लोकल रूट पर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून, टनकपुर, उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, अलीगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के शिमला, बैजनाथ, चंडीगढ़, राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, खाटू श्याम, जम्मू के कटरा के अलावा हरियाणा के अलग-अलग जिलों और रूटों पर बसों का संचालन किया जाता है। डिपो में नई बस शामिल होने के बाद रोडवेज बस की संख्या 202 हो गई है और रूटों पर बस को चलाने के लिए चालक व परिचालक का शेड्यूल भी बनकर तैयार है।