Gurugram News: गुरुग्राम वासियो के लिए बुरी खबर, जमीन का सीमांकन नहीं होने से अटका नए बस स्टैंड का सपना
गुरुग्राम, Gurugram News :- गुरुग्राम के सेक्टर 36 ए में एक नया बस स्टैंड बनाने की योजना तैयार की गई थी। लेकिन अभी तक जमीन का सीमांकन नहीं हो पा रहा है। इसलिए बस अड्डा बनाने का मामला बीच में ही अटका हुआ है ।प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार एचएसआईआईडीसी ने बस अड्डा बनाने के लिए परिवहन विभाग को काफी समय पहले ही 15 एकड़ जमीन दे दी थी। अभी सरकार की तरफ से लेआउट जारी होना बाकी है। लेआउट होने के बाद ही जमीन का सीमांकन किया जाएगा। जब तक सीमांकन नहीं होगा तब तक 15 एकड़ जमीन हरियाणा परिवहन विभाग को स्थानांतरित नहीं होगी।
गुरुग्राम में नए बस अड्डे की जमीन का नहीं हो पा रहा है सीमांकन
हरियाणा परिवहन विभाग में पिछले साल सेक्टर 36a में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बस अड्डा बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। लेकिन जमीन का कब्जा मिलने के बाद ही यह निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा। नए बस अड्डे पर बाकी सभी राज्यों की बसों के ठहराव की व्यवस्था भी की जाएगी। लोगों को दूसरे राज्यों के लिए बसों की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। प्रदेश सरकार की तरफ से सेक्टर 36 ए में 15 एकड़ जमीन अलोट की जा चुकी है। लेकिन अभी इसका सीमांकन नहीं हुआ है। इसलिए बस अड्डा बनाने का काम बीच में अटका हुआ है।