Gurugram News : नींद से जगा प्रशाशन गुरूग्राम में स्कूल की 1260 बसों में से 406 का चालान, 3 इम्पाउंड ये हैं नए नियम
गुरूग्राम :- कुछ दिन पहले महेंद्रगढ़ के कनीना गांव में एक स्कूल बस हादसा होने से काफी बच्चों की जान चली गई है। इसके बाद प्रशासन ने एक बहुत बड़ा ऐलान किया है। अब स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान शुरू हो गया है। गुरुग्राम में दूसरे दिन निशांत कुमार यादव और पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा की निगरानी में बसों की चेकिंग की गई है।
रविवार को कुल 143 स्कूलों में 1260 बसों का निरीक्षण किया गया है ,जिनमें से 24 बसों को पूरा काम न होने पर 406 स्कूल बस का चालान काटा गया है और तीन बसों को जप्त कर लिया गया है ।उपायुक्त का कहना है कि जिन बसों में सीसीटीवी कैमरा ,स्पीड गवर्नर ,फर्स्ट एड बॉक्स, जीपीएस सिस्टम ,प्रशिक्षित चालक परिचालक आदि सभी चीज ठीक है उन बसों को ही चलाने की इजाजत दी जाएगी।
गुरुग्राम में सभी स्कूल बसों की सूई चेकिंग
गुरुग्राम जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 527 स्कूल की 2600 बसों की चेकिंग पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है। 55 स्कूल की 635 बस की जांच हुई है ,जिन में से 131 बस में कमियां मिली है जिनका चालान काटा गया है और दो बसों को इंपाउंड किया गया है। लेजर वैली ग्राउंड में 30 स्कूलों की 270 बसों की जांच हुई है, जिनमें से 49 बस का चालान काटा है और एक बस को जप्त भी किया गया है।
इतना ही नहीं ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आठ स्कूलों की 57 बसों की जांच हुई है ,जिनमें से 36 बस का चालान काटा गया है। सोहना में 18 स्कूलों में 114 बस की जांच हुई है जिसमें से 92 बस का चालान कटा है। पटौदी में 32 स्कूलों की 184 बसों की जांच की है जिनमें से 98 बसों का चालान काटा गया है। रेवाड़ी में 550 अनफिट बस का भी चालान काटा गया है।