Good News: होली पर घरों से दूर रहने वालों के लिए रोडवेज का बेहतरीन तोफ़ा , यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
गुरुग्राम :- हरियाणा रोडवेज बस भारत की सबसे नंबर वन रोडवेज बस है ।हरियाणा रोडवेज यात्रियों को हर सुविधा देने का प्रयास करते हैं। हर त्यौहार पर यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए विभाग द्वारा ज्यादा बसों का संचालन किया जाता है।
होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज डिपो ने अतिरिक्त वस्त्र संचालन करने का ऐलान किया है ।इसके लिए रोडवेज विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है गुरुग्राम बस डिपो में 100 बस को रिजर्व में रखा गया है। इन बस को जरूरत के हिसाब से लोकल और लंबे रूटों पर चलाया जाएगा।
गुरुग्राम बस डिपो में सो बस को किया रिजर्व
हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा रक्षाबंधन के त्योहार पर भी अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाता है। रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त सुविधा दी जाती है ।अब होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल बस चलाने का ऐलान किया गया है ।
इसके लिए रोडवेज विभाग ने तैयारी कर ली है ।गुरुग्राम डिपो में सो बस होली पर यात्री की सुविधा के लिए चलाई जाएगी। जिस रूट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी उन रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा। इतना ही नहीं रोडवेज ने कुछ इंटर स्टेट रूटों पर भी अतिरिक्त सेवाएं शुरू की है।
होली के त्योहार पर यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
अभी तक गुरुग्राम डिपो से 146 रूट पर बसों का संचालन किया जाता है। इनमें से करीब 40 रूट अन्य राज्य के हैं जिसमें उत्तराखंड, यूपी ,राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जम्मू और पंजाब के रूट शामिल है। लखनऊ और हमीरपुर के लिए भी बस सेवा दी जा रही है होली के त्योहार पर 100 बस को रिजर्व में रखा गया है।
यात्रियों की संख्या और भीड़ के हिसाब से इन बसों का संचालन किया जाएगा। इन बसों का संचालन लोकल और लंबे दोनों रूटों पर होगा। जिस रूट पर ज्यादा यात्री होंगे उस पर तत्काल बस सेवा उपलब्ध करा दी जाएगी। यात्रियों को किसी भी चीज की कोई परेशानी ना हो इस बारे में पूरा ध्यान रखा जाएगा।