शिमला जाने वालों के लिए अच्छी खबर: फरीदाबाद से चलेगी रोडवेज बस, परमिट के लिए मांगी गईं दो गाड़ियां
फरीदाबाद:- हरियाणा के फरीदाबाद जिले के यात्रियों को जल्द ही शिमला के लिए सीधी बस सेवा मिलेगी. रोडवेज ने परमिट लेने के लिए 2 बस की मांग की है. परमिट मिलने के बाद डिपो से सुबह शिमला के लिए बस को शुरू किया जाएगा.
दो शाल पहले चली थी बसे
बल्लभगढ़ बस डिपो के पास इस समय 138 बसे हैं. जिसमें वॉल्वो बस, मिनी बस व किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसें भी शामिल है. करीब दो साल पहले बल्लभगढ़ बस डिपो से सुबह-शाम शिमला के लिए बसों को चलाया जाता था. करोना काल और बस की संख्या कम होने के कारण, बस सेवा को बंद कर दिया गया था. अब डिपो के पास पर्याप्त मात्रा में बसे होने के चलते दोबारा से शिमला रूट पर बस सेवा को शुरू किया जाएगा.
दो बसों की मांग की गई
इसको लेकर दो बसों की मांग की गई है. जिसके आधार पर परमिट लिया जाएगा. महाप्रबंधक Lekharaj का कहना है कि दोबारा से शिमला बस को शुरू करने के लिए परमिट लेने की तैयारी की जा रही है. परमिट आने के बाद बस को शुरू कर दिया जाएगा.