हरियाणा वासियों के लिए खुश खबरी अब इस जिले से भी खाटू श्याम जाएगी रोडवेज बस , देखे टाइम टेबल
रेवाड़ी :- हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर दिन कुछ नया करने के प्रयास में लगी रहती है। हरियाणा रोडवेज विभाग हर समय नए रूटों पर बसों का संचालन करती है, जिससे यात्रियों को काफी फायदा होता है। पिछले साल हरियाणा रोडवेज विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा के बेड़े में हजारों बसों को शामिल किया था।
अगर हम रेवाड़ी की बात करें तो रेवाड़ी के बेड़े में भी bs6 मॉडल आधारित नई बस शामिल की गई थी। इतना ही नहीं हरियाणा रोडवेज विभाग ने धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए सीधी बस सेवा का संचालन भी किया है, ताकि यात्रियों को सफर में कोई परेशानी ना हो।
कोसली से खाटू श्याम के लिए जारी की सीधी बस सेवा
हाल ही में हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली शहर से खबर आई है कि कोसली शहर से खाटू श्याम के लिए विभाग ने सीधी बस सेवा शुरू की है। कोसली निवासी काफी समय से इस रूट पर बस की मांग कर रहे थे। शुक्रवार को हरियाणा राज्य परिवहन की बस को कोसली बस स्टैंड से खाटू धाम के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। इससे पहले लोगों को खाटू श्याम जाने के लिए बस बदलनी पड़ती थी, लेकिन अब यात्रियों के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है।
जानिए क्या है बस का टाइम टेबल
कोसली से खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू की गई है। यह बस सुबह 7:00 बजे कोसली से खाटू श्याम के लिए रवाना होगी। आप सबको बता दे कि यह बस कोसली से कनीना, नारनौल, निजामपुर, पाटन , नीम का थाना, पलसाना होते हुए खाटू धाम पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में दोपहर 2:00 बजे यह खाटू श्याम से कोसली के लिए रवाना होगी। खाटू श्याम धाम के लिए सीधी बस सेवा का संचालन होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा।