Haryana Roadways News : पंजाब जाने वाले यात्रिओ के लिए खुसखबरी , हरियाणा रोडवेज ने दोबारा शुरू की इन रूटों पर बस सर्विस
Haryana Roadways News : हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो में नई बसें आने के बाद काफी समय से बंद पड़े रूटों को अब बहाल किया जा रहा है. जींद से देहरादून के बाद अब 3 साल से बंद पड़े जींद से अमृतसर के रूट को भी बहाल करते हुए जींद से अमृतसर की सीधी बस सेवा शुरू कर दी है. स्थानीय अधिकारियों ने मुख्यालय से अमृतसर के लिए परमिट ले लिया है.
ई-टिकटिंग मशीन मशीनों में किराया फीड होने के बाद जींद से अमृतसर के लिए सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर बस चलेगी. नरवाना, खनौरी, पताड़ा, संगरूर व लुधियाना होते हुए बस अमृतसर पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर अमृतसर से जींद के लिए वापस चलेंगी.
जींद से अमृतसर के बीच की दूरी 363 किलोमीटर है. ई टिकटिंग मशीनों में किराया फीड होने में 4 से 5 दिन लग सकते हैं. ऐसे में इस सप्ताह के अंत तक या फिर अगले सप्ताह के शुरुआत तक जींद से अमृतसर के लिए बस चलने की संभावना हो रही है. वहीं ट्रेन नंबर 12421 नांदेड़ एक्सप्रेस का जींद नहीं होकर नरवाना में ठहराव है.
ट्रेन सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर हजूर साहिब नांदेड़ से चलकर भोपाल, झांसी, ग्वालियर,आगरा, नई दिल्ली, रोहतक होते हुए 12 बजकर 57 मिनट पर नरवाना जंक्शन पर पहुंचेगी. यहां दो मिनट के ठहर के बाद जाखल, संगरूर, लुधियाना, जालंधर होते हुए शाम 6.30 बजे अमृतसर पहुंचती है. ऐसे में यह बस चलने से जींद के यात्रियों को काफी फायदा होगा. क्योंकि अगर जिंदगी के यात्रियों को अमृतसर जाने के लिए ट्रेन पकड़नी हो तो उन्हें नरवाना या रोहतक जाना पड़ता है.
अमृतसर की गिनती होती है अच्छे पर्यटन स्थलों में
अमृतसर की गिनती अच्छे पर्यटन स्थलों में होती है. अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, राम तीर्थ मंदिर, दुर्गियाना मंदिर, बाघा बार्डर, पार्टीशन म्यूजियम, सद्दा पिंड, हरिका वेटलैंड पक्षी अभ्यारण, फिनलैंड कंपनी बाग, गोविंदगढ़ किला, सिद्ध शक्तिपीठ लाल माता मंदिर, इस्कान टेंपल, फनसिटी वाटर पार्क, तरन तारन गुरुद्वारा जैसी जगह हैं. जहां लोग छुट्टियों में घूमने के लिए जाना पसंद करते हैं.
Haryana Roadways ई टिकटिंग मशीन में किराया फीड होने के बाद चलेगी बस
जींद से अमृतसर के लिए बस चलाई जाएगी. इसके लिए मुख्यालय की ओर से ई टिकटिंग मशीन में किराया फीड किया जा रहा है. जैसे ही मशीनों में किराया फीड हो जाएगा तो जींद से अमृतसर के लिए बस चलाई जाएगी. मशीनों में किराया फीड होने में 3 से 4 दिन लग सकते हैं. रोडवेज अधिकारियों का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके.