हरियाणा वासियों के लिए खुसखबरी श्री खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा शुरू, देखे किराया और टाइम टेबल

Sonipat to Khatu Shyam Ji Bus: खाटू श्याम जी की लोकप्रियता के बारे में कौन नहीं जानता, भगवान की भक्ति में लीन होने के लिए हर दिन हजारों भक्त मंदिर पहुंचते हैं। अगर आप अभी तक नहीं जानते कि खाटू श्याम जी कौन हैं तो बता दें कि परमधाम खाटू राजस्थान के शेखावाटी के सीकर जिले में स्थित है। खाटू श्याम का मंदिर बहुत प्राचीन है। श्याम जी की महिमा इतनी अनोखी है कि न केवल राजस्थान से बल्कि दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

हिसार से खाटू श्याम के लिए सीधी बस

इसी लोकप्रियता के चलते हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों के लिए एक तोहफा लेकर आया है। अब से यात्री इधर-उधर से बस लेने के बजाय सीधे हरियाणा के हिसार से बस ले सकेंगे. इससे कुछ दिन पहले ही हिसार से वृन्दावन के लिए सीधी बस सेवा भी शुरू की गई थी। आइए आपको इस बस सेवा के बारे में बताते हैं।

See also  Haryana Roadways Time Table: हरियाणा रोडवेज बसों का टाइम टेबल जारी, देखें राजस्थान, दिल्ली, यूपी, चंडीगढ़ जाने वाली बसों का टाइम टेबल

खाटू श्याम के लिए ये रहेगा बस शेड्यूल

दोपहर 3 बजे बस हिसार से खाटू श्याम जी के लिए रवाना होगी. खाटूश्यामजी से हिसार लौटने का भी यही समय 9 बजे होगा। यह बस हिसार से सिवानी, झूपा, राजगढ़, चूरू, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर होते हुए खाटू श्याम पहुंचेगी। बस का प्रति यात्री किराया 290 रुपये होगा. बता दें कि हरियाणा राज्य परिवहन के सोनीपत डिपो द्वारा श्री खाटूश्याम जी के लिए यह बस सेवा रोहतक-भिवानी से शुरू की गई है।

यह खाटू श्याम जी को नागवार गुजरेगा

सोनीपत से भिवानी तक बस खरखौदा, रोहतक, कलानौर, जुई, लोहारू, पिलानी, चिड़ावा, बगड़, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, पलसाना होते हुए श्री खाटू श्याम जी तक जाएगी। बस के प्रस्थान समय इस प्रकार हैं –

See also  Haryana Group D Exam Free Bus: इस तरह पेपर के दिन फ्री यात्रा कर सकेंगे ग्रुप 'डी' अभ्यर्थियों, यहाँ देखे तरीका

• सोनीपत से सुबह 08:45 बजे

•रोहतक से सुबह 10:30 बजे

•भिवानी से दोपहर 12:30 बजे

• लोहारू दोपहर 02:00 बजे

• दोपहर 02:30 बजे पिलानी से

• झुंझुनूं शाम 04:00 बजे

• सीकर से शाम 06:00 बजे

• खाटू श्याम जी का आगमन शाम 7:00 बजे तक

समय वापस

• खाटूश्यामजी से प्रातः 04:50 बजे

• सुबह 5:45 बजे सीकर से

• झुंझुनू से प्रातः 07:50 बजे

• सुबह 09:20 बजे पिलानी से

• लोहारू से प्रातः 09:50 बजे

•भिवानी से दोपहर 12:20 बजे

•रोहतक से दोपहर 1:40 बजे

• दोपहर 3:00 बजे सोनीपत आगमन

खाटू ध्यान जी से जुड़े कुछ अनजाने रहस्य

• खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव हर वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी के दिन मनाया जाता है।

• खाटू श्याम जी का मंदिर बहुत प्राचीन है। लेकिन अब मंदिर की आधारशिला साल 1720 में रखी गई थी. यहां के पंडित के मुताबिक साल 1679 में औरंगजेब की सेना ने इसे नष्ट कर दिया था.

See also  Haryana Roadways News : हरियाणा रोडवेज में किलोमीटर स्कीम के तहत शामिल होंगी 500 बसें , विरोध में 26 नवम्बर को करनाल में रोडवेज कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन

• खाटू श्याम बाबा को दुनिया का सबसे महान धनुर्धर माना जाता है। उनसे तो केवल श्रीराम ही बड़े हैं।

• खाटू श्याम जी का सबसे बड़ा मेला खाटू श्याम मंदिर परिसर में लगता है। ग्यारस के दिन यहां लगने वाला मेला बहुत खास माना जाता है।

खाटू श्याम जी कैसे पहुंचे?

बस: यदि आप जयपुर या दिल्ली से बस से आ रहे हैं, तो आपको राजस्थान के रींगस शहर पहुंचना होगा, और फिर खाटूश्यामजी के लिए दूसरी बस लेनी होगी। खाटूश्यामजी के लिए यहां कई निजी टैक्सियां उपलब्ध हैं।

ट्रेन: यदि आप ट्रेन से आ रहे हैं, तो आपका रेलवे स्टेशन या तो रींगस या रींगस जंक्शन है। यहां से आपको बस या टैक्सी से जाना होगा।

हवाई या उड़ान: यदि आप हवाई मार्ग से आ रहे हैं, तो आपको अपने नजदीकी हवाई अड्डे यानी जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा। यहां से आपको बस या टैक्सी से आना होगा।

Sunny Singh

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Sunny Singh है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker