खुशखबरी हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला हरियाणा रोडवेज इस दिन बस से ये लोग कर सकते हैं निशुल्क सफर
चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा हर साल विद्यार्थियों को सरकारी परीक्षा के लिए निशुल्क बस सेवा दी जाती है। कुछ महीने पहले भी हरियाणा के अलग-अलग जिले में ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसके लिए हजारों विद्यार्थियों को मुफ्त बस सुविधा दी गई थी। हाल है में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज विभाग ने ग्रुप सी की परीक्षा के लिए एक नया नोटिस जारी किया है।
CET की परीक्षा देने वालों के लिए आई एक खुशखबरी
अगर आप भी ग्रुप सी पोस्ट ऑफ CET 2nd Phase की परीक्षा देने वाले हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आप सबको बता दे की हरियाणा के अलग-अलग जिले में 28- 1- 2024 यानी रविवार को CET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से हजारों विद्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। हरियाणा रोडवेज विभाग ने एक बार फिर से इन सभी विद्यार्थियों को निशुल्क बस यात्रा देने का ऐलान किया है। अगर आप भी 28 तारीख को होने वाली परीक्षा के लिए हरियाणा रोडवेज बस से जाते हैं तो आपको किराया देने की जरूरत नहीं है।
हरियाणा रोडवेज बस में विद्यार्थियों को नहीं देना होगा किराया
सभी परीक्षार्थी 28 जनवरी को अपना एडमिट कार्ड दिखाकर कर गृह जिले से परीक्षा स्थल तक निशुल्क सेवा ले सकते हैं। वहीं महिलाओं के लिए हरियाणा रोडवेज विभाग ने एक और सुविधा दी है। महिला परीक्षार्थी के साथ सहायक के तौर पर जाने वाले पारिवारिक सदस्य को भी मुफ्त बस सेवा दी जाएगी। मुफ्त बस सेवा के लिए विद्यार्थी को अपना एडमिट कार्ड दिखाना जरूरी है, बिना एडमिट कार्ड के इस सेवा का लाभ नहीं उठा सकते।