Good New: पंजाब जाने वाले यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर, हरियाणा रोडवेज ने इन रूटों पर शुरू की बस सेवा
कैथल :- काफी समय से हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते पंजाब रूट पर बसों को बंद किया गया था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा के कैथल जिले से पंजाब जाने वाली रोडवेज बस को एक बार फिर से शुरू कर दिया है।
यह बस टटियाना बॉर्डर से न होकर गोहला के अन्य गांव के रास्तों से जाएगी। अभी तक यात्रियों को पंजाब जाने में काफी दिखते हो रही थी। वही हरियाणा रोडवेज के राजस्व में भी काफी नुकसान हो रहा था। किसान आंदोलन के चलते पिछले 23 दिनों से यह रास्ता बंद पड़ा था।
कैथल से पंजाब के लिए बस सेवा शुरू
कैथल से पंजाब रूट के लिए एक बार फिर से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। अब समाना तक बसों का संचालन होने के बाद यात्री पटियाला सहित अन्य जिलों में आ जा सकते हैं। काफी दिनों से यात्री इस रूट पर बसों के संचालन की मांग कर रहे हैं। हरियाणा रोडवेज की तरफ से यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए बसों का संचालन शुरू किया है।
यात्रियों को होगा फायदा
हरियाणा रोडवेज की बस खुशहाल, माजरा ,सरौला, ढाबा चबा मलिकपुर और महमूदपुर होते हुए समाना में पहुंचेगी। अभी केवल हरियाणा रोडवेज की बसों को ही पंजाब के लिए शुरू किया गया है जबकि पंजाब की रोडवेज बस अभी हरियाणा में आना शुरू नहीं हुई है। इस रूट पर बस का संचालन होने से यात्रियों को काफ़ी फ़ायदा होगा।