सबसे पहले इस डिपो को मिलेंगी हरियाणा रोडवेज की इलैक्ट्रिक बसें , बहुत जल्द शहर में दौड़ती नजर आएंगी
हिसार :- हरियाणा रोडवेज विभाग आए दिन लोगों के फायदे के लिए काफी सारी बसों को मोहीया करवाती है। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा के हिसार जिले में रोडवेज डिपो 50 इलैक्ट्रिक बसें देने का प्रस्ताव जारी कर रही है।
इसके लिए चंडीगढ़ मुख्यालय की टीम दौरे पर पहुंची है। इस टीम ने कई स्थानों का निरीक्षण किया है। टीम ने बस स्टैंड के पिछले गेट के पास खाली जगह को नई बसों के लिए पास किया है।
रोडवेज हिसार डिपो में शामिल होंगी नई इलैक्ट्रिक बसें
रोडवेज हिसार डिपो में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग पॉइंट, सफाई से लेकर वर्कशॉप तक अलग से सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इलेक्ट्रिक बसों के लिए रोडवेज प्रशासन ने पिछले गेट के पास झाड़ियां काटकर जमीन साफ कर दी है ताकि यहां पर जल्द से जल्द काम को शुरू किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि एक बस दिन में चार चक्कर लगा सकती है। इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देने का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण को कम करना है।
लोकल रूट के यात्रियों को होगा फायदा
नई इलैक्ट्रिक बसें आने से लंबे और लोकल रोड पर बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। रोडवेज विभाग के अनुसार हिसार डिपो को कुल 100 इलेक्ट्रिक बसें मिलने का प्रस्ताव है। पहले चरण में 50 नई बसों को लाया जाएगा। इन इलेक्ट्रिक बस को एक बार चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसलिए यह बस 100 किलोमीटर तक की दूरी के रूट पर संचालित की जाएगी। इन बसों को हिसार से सिरसा, हिसार से रोहतक, हिसार से जींद, हिसार से भिवानी सहित आसपास के लोकल रोड पर चलाया जाएगा।