Fatehabad News: फतेहाबाद डिपो पुरानी बसें हो रही लगातार कंडम, डिपो में हो रही बसों की कमी, जाने कब तक पूरी होगी कमी
फतेहाबाद :- फतेहाबाद रोडवेज बेड़े में काफी सारी पुरानी बसें शामिल है अब यह बस धीरे-धीरे कंडम हो रही है। इसलिए अधिकारी नई बसों की मांग कर रहे हैं। लेकिन मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। फतेहाबाद रोडवेज बेड़े की 17 बस कंडम घोषित कर दी गई है। इन बसों को रोडवेज की कार्यशाला में खड़ा कर दिया गया है ।
फतेहाबाद डिपो में बसों की हुई कमी
फतेहाबाद डिपो में बस कंडम होने की वजह से बसों की काफी कमी हो गई है । डेढ़ महीना पहले बसों की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक बसों को रोडवेज निगम के पास नहीं भेजा गया है। फतेहाबाद बेड़े में सभी बस bs4 मॉडल की है। इन बसों को दिल्ली में जाने के लिए बैन लगा दिया गया है।
रोडवेज के इस डिपो को पिछले साल 10 bs6 मॉडल की बस मिली थी, जिनका संचालन दिल्ली के लिए शुरू किया है। bs4 मॉडल की सभी बसों को लोकल रूट पर चलाया जा रहा था। लेकिन अब इनमें से भी 17 बस खराब हो गई है। इसके अलावा 30 के करीब एसी बस है जिन पर कोर्ट केस चल रहा है ।ऐसे में डिपो में बस की काफी कमी है।
काफी समय से नई बस कि की जा रही है मांग
पिछले साल डिपो में 17 मिनी बस और तेरह पुरानी बस को शामिल किया गया था। इन बसों के सहारे रूट संचालित किया जा रहे हैं । बेड़े में सरकार से 30 bs6 डीजल बस 10 सीएनजी की 12 सामान्य बस, 10 ऐसी बस और 15 इलेक्ट्रिक बस की मांग की गई है।
लेकिन अभी तक बेड़े में नई बस शामिल नहीं हुई है। अभी रोडवेज बेड़े में केवल जरूरी रुट ही चल रहे हैं बेसों की कमी होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।