हरियाणा रोडवेज में Fastag रिचार्ज न होने से रोजाना हो रहा लाखो का नुकसान

Haryana Roadways Fastag Recharg : रोडवेज कुरुक्षेत्र को टोल टैक्स के नाम पर रोजाना लाखों रुपए की चपत लग रही है क्योंकि डिपो की बसों में लगे का फास्टैग रिचार्ज नहीं है.

2b1b0208c1b24c23cfb0e0a10c2562dd

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

डिपो के बेड़े में 121 बसे हैं जिसमें से 16 बसें किलोमीटर स्कीम वाली शामिल है इन बसों का भी Fastag भरना पड़ता है.

हम आप सभी को बता दें कि कुरुक्षेत्र डिपो प्रति महीने कई लाखों रुपए का फास्टैग रिचार्ज कराया जाता है, जो की एक महीने तक चलता है. ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर नंबर 1947 कुरुक्षेत्र डिपो के प्रधान नरेंद्र पंचाल ने बताया कि पिछले सात-आठ दिन से ही 9 से 10 लाख रुपए का टोल टैक्स डबल कट कर विभाग का नुकसान हो चुका है. जब तक Fastag Recharg नहीं होता तब तक यह नुकसान हर रोज पड़ता ही जाएगा, क्योंकि बसों में फास्ट टैग रिचार्ज ना होने की वजह से पर्ची डबल रेट की कट रही है. कुरुक्षेत्र से सहारनपुर टोल टैक्स की प्रति 450 रूपए की है. लेकिन रिचार्ज ना होने की वजह से यह प्रति 890 रुपए की साइड की कटवानी पड़ रही है जिससे की रोडवेज को भारी नुकसान हो रहा है.

See also  Haryana Teerth Yojana: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शुरू की नई योजना , बुजर्ग यात्रिओ का खर्च भी उठाएगी सरकार

ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर नंबर 1947 कुरुक्षेत्र डिपो के प्रधान नरेंद्र पंचाल व सचिव रणजीत करोड़ा ने कहा कि क्लर्क स्टाफ के हड़ताल पर होने की वजह से भी कुरुक्षेत्र डिपो को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है. यूनियन भी मांग करती है कि सरकार हड़ताल पर बैठे हुए क्लर्क स्टाफ की मांग को तुरंत लागू करें और उनको उनका हक दिया जाए जिससे कि विभाग को हर रोज हो रहे घाटे से बचाया जा सके.

कुरुक्षेत्र डिपो के महाप्रबंधक सुखदेव से जब इस बारे में बात चीत की गई तो उन्होंने कहा कि बैंक की छुट्टी के कारण बसों में लगे फास्ट टैग रिचार्ज नहीं हो पाया है सोमवार को रिचार्ज करवा दिया जाएगा.

Sunny Singh

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Sunny Singh है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker