Faridabad News: मोहना-छांयसा के लिए रोडवेज ने शुरू की बस सेवा शुरू, यात्रियों ने मनाई खुशियां देखे टाइम टेबल
बल्लभगढ़ :- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस लिंक रोड का कार्य तेजी से चल रहा है। यह रोड कुंडली गाजियाबाद पलवल से जोड़ा जाएगा, जिसका नाम मोहन रोड रखा गया है ।यहां पर चार लाइन बनाई जा रही है। गांव मच्छगर में सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने के कारण एक महीना पहले ही रोडवेज,
सिटी बस और निजी बस का संचालन इस गांव से आगे बंद कर दिया गया था, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब एक बार फिर से बसों का संचालन मोहन छांयसा तक शुरू कर दिया गया है। अभी इस रूट पर रोडवेज और निजी बसों का ही संचालन शुरू किया गया है।
मोहन छांयसा के लिए रोडवेज और निजी बस सेवा फिर से शुरू
1 महीने पहले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस लिंक रोड को केजीपी से जोड़ने वाले मोहन रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इस रूट पर तीन रोडवेज बस, चार सिटी बस और चार निजी बसों का संचालन होता था। लेकिन निर्माण कार्य शुरू के कारण बसों का संचालन बंद कर दिया गया था ।
अब इस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों के लिए एक नया रास्ता बना दिया है। अब रोडवेज बसों का संचालन एक बार फिर से शुरू किया जाएगा। बल्लभगढ़ से गांव मोहना व छांयस को जाने वाली सिटी बसों का संचालन अभी भी बंद है।
जल्द शुरू होगी सिटी बस सेवा
पहले इस रूट पर सिटी बस नंबर 9,1,7 का संचालन किया जाता था। लेकिन अभी सभी बस बंद की गई है। इस रोड का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद एक बार फिर से सिटी बस का संचालन शुरू किया जाएगा, जब तक यात्रियों को निजी और रोडवेज बस से सफर तय करना होगा।