Faridabad News : राजस्थान जाने वालों के लिए गुड न्यूज जयपुर के लिए इस दिन से शुरू होगी रोडवेज बस
फरीदाबाद :- हरियाणा रोडवेज यात्रियों की सहायता के लिए आए दिन कुछ नया करने का प्रयास करती है। हरियाणा रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। गर्मी के मौसम में किसी भी यात्री को परेशानी ना हो इसलिए ज्यादातर रूट पर ऐसी बसों का संचालन किया जा रहा है।
हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज ने राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर के लिए भी ऐसी बस को शुरू करने का ऐलान किया है ।सोमवार से बल्लभगढ़ से जयपुर के लिए एक ऐसी बस शुरू होगी। इसके अलावा रोडवेज प्रशासन ने शनिवार को बल्लभगढ़ से सहारनपुर रूट पर भी बस को शुरू किया है, जिससे काफी सारे यात्रियों को फायदा मिला है ।
बल्लभगढ़ से जयपुर के लिए ऐसी बस को किया जाएगा शुरू
फरीदाबाद डिपो के बल्लभगढ़ से जयपुर के लिए पहले दो सामान्य बसों का संचालन किया जाता था। लेकिन अब इस रूट पर हरियाणा रोडवेज विभाग ने ऐसी बस चलाने का ऐलान किया है।
पहले इस रूट पर एक बस सुबह 6:00 बजे बल्लभगढ़ से जयपुर के लिए रवाना होती थी और दूसरी बस एनआईटी फरीदाबाद से जयपुर के लिए चलाई जाती थी। लेकिन अब गर्मी में यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसीलिए सोमवार से ऐसी बस का संचालन किया जाएगा ।यात्री काफी समय से इस रूट पर ऐसी बस की मांग कर रहे थे ।
क्या होगा टाइम टेबल और किराया
बल्लभगढ़ से जयपुर जाने वाली बस सुबह 6:00 बस अड्डे से रवाना होगी। इस बस में यात्रियों को 550 रुपए किराया देना होगा, जबकि सामान्य बस में यात्रियों को केवल 315 रूपए किराए के रूप में देने होते हैं। शनिवार से बल्लभगढ़ से सहारनपुर के लिए भी बस सेवा शुरू की गई है ।यह बस सुबह 7:00 बजे सहारनपुर के लिए रवाना होती है। इस बस में यात्री को 309 रुपए किराया देना होता है। इस रूट पर भी यात्री काफी समय से बस की मांग कर रहे थे।