हरियाणा रोडवेज ई टिकटिंग मशीन में किराया राउंड फिगर में हुआ अपडेट, अब इस भाषा में भी जारी होगी ई टिकट
चंडीगढ़ :- कुछ समय पहले हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा परिवहन विभाग की सभी बसों में ई-टिकटिंग की सुविधा को लागू किया गया था, जिससे केवल यात्रियों को ही नहीं बल्कि परिचालकों को भी काफी फायदा मिला है।
हरियाणा रोडवेज में लागू हुई ई टिकटिंग सुविधा के तहत मशीनों में केवल अंग्रेजी भाषा में टिकट काटने का विकल्प दिया गया था। लेकिन अब इस मशीन में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद परिचालक अब हिंदी में भी टिकट काट सकता है। केवल हिंदी ही नहीं बल्कि अब मशीन से पंजाबी में भी टिकट काटी जा सकती है।
इससे प्रदेश के गांव के नाम सही प्रिंट होने के साथ-साथ परिचालकों को भी सुविधा मिली है। पहले केवल इंग्लिश में टिकट काटी जाती थी जिससे यात्रियों को पढ़ने में परेशानी होती थी।
अब से हिंदी में भी प्रिंट होगी ई टिकट
हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई ई टिकटिंग सुविधा के तहत यात्रियों को अब केवल अंग्रेजी ही नहीं बल्कि हिंदी और पंजाबी में भी टिकट का प्रिंट दिया जाएगा। ई टिकटिंग मशीन का मुख्यालय पंचकूला में स्थित है, जहां पर कुछ समय पहले मशीन के अंदर अपडेट करने का और नए फीचर जोड़ने का ऐलान किया गया था।
नए फीचर ऐड होने के बाद परिचालकों को शाम का पूरे दिन का बक्सा, मैन्युअल टिकटों के काटने व हिसाब किताब रखने की समस्या से काफी राहत मिली है। ई टिकटिंग सुविधा लागू होने से पहले परिचालकों को शाम के समय पूरे दिन का हिसाब किताब तैयार करना होता था, जिसमें परिचालक को काफी समय लग जाता था।
लेकिन अब नहीं ई टिकटिंग सुविधा लागू होने के बाद यह कार्य सेकंड में पूरा हो जाता है और पूरा दिन का डाटा प्रिंट होकर बक्से के रूप में मशीन से बाहर आ जाता है। ई टिकटिंग सुविधा लागू होने से पहले परिचालकों ने इसका काफी विरोध किया था। लेकिन अब इस टिकटिंग मशीन से मिलने वाली सुविधा से परिचालकों को संतुष्टि मिल रही है।
राउंड फिगर में देना होगा किराया
हरियाणा में ई टिकटिंग प्रणाली को अगस्त में शुरू किया गया था। उस दौरान सबसे बड़ी समस्या गलत किराए की थी। हमेशा मशीन से किराया कम या ज्यादा निकलता था। यह समस्या सबसे ज्यादा फतेहाबाद से वाया रतिया पंजाब के रास्ते चंडीगढ़ तक जाने वाली यात्रियों को आती थी, जिसमें प्रत्येक बस स्टैंड पर किराए का प्रिंट 1 से ₹2 कम ज्यादा निकलता था।
इसके अलावा अन्य रूटों पर भी यह समस्या देखने को मिली थी। इस समस्या को दूर करने के लिए रोडवेज मुख्यालय ने किराए को राउंड फिगर में अपडेट कर दिया है, जिससे समस्या ठीक हो गई है। राउंड फिगर में किराया करने के बाद यात्रियों व परिचालकों को खुले रुपए की भी टेंशन नहीं है।