इंसोरेंस की वजह से 20 रोडवेज AC बसें इस डिपो में खड़ी, मामला परिवहन मंत्री तक पहुंचा
चंडीगढ़ :- काफी समय से हरियाणा रोडवेज में एसी बसों का संचालित करने के लिए कागज तैयार किए गए हैं। कुछ समय पहले चंडीगढ़ में 20 नई एसी बस भेजी गई है। लेकिन अभी तक इन नई बसों को सड़कों पर नहीं उतारा गया है।
यात्रियों को अभी भी पुरानी बसों से ही सफर करना पड़ रहा है। नई बसों को संचालित करने से पहले बस का इंश्योरेंस करवाना जरूरी है। लेकिन चंडीगढ़ पहुंची इन बसों का पिछले 1 महीने से इंश्योरेंस नहीं हुआ है।
अभी तक नई एसी बसों को नहीं किया गया है शुरू
विभाग की कागजी कार्रवाई न होने के कारण लोगों को एसी बस का सफर नसीब नहीं हो पा रहा है। अब इस मामले को परिवहन मंत्री तक पहुंचाया गया है। संभावना है कि जल्द से जल्द समस्या को दूर किया जाएगा और इन बसों को सड़कों पर संचालित किया जाएगा। विभाग ने कहा है की नई बसों के बीमा के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके बाद इंश्योरेंस कंपनी टेंडर लगाएगी।
153 एसी बसों का बीमा होना। है और यह पहली बार हरियाणा रोडवेज खरीद रहा है इसलिए बसों को संचालित करने में समय लग रहा है। टेंडर प्रक्रिया जितनी जल्दी समाप्त हो जाएगी उतना जल्दी बसों को सड़कों पर उतर जाएगा।
जल्द ही रोडवेज डिपो में शामिल हो सकती हैं इलेक्ट्रिक बस
वही बस बनाने वाली कंपनी का कहना है कि 20 और नई बस बनकर तैयार है। यदि विभाग कहेगा तो 50 बस भी जल्द ही बन जाएगी। परिवहन मंत्री मूलचंद ने 375 इलेक्ट्रिक नई बस खरीदने का भी निर्णय लिया है। जल्द रोडवेज बस डिपो में इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा।