DTC News: दिल्ली में 1000 बसों के लगभग होंगी गायब, कर्मचारियों को नौकरी का खतरा परिवहन मंत्री ने मांगा डाटा
नई दिल्ली :- दिल्ली में हजारों लोग बस से सफर करते हैं। वहीं लाखों कर्मचारियों को बस में काम दिया गया है। दिल्ली में 997 बस गायब होने वाली है। क्योंकि इनकी परिचालन अवधि समाप्त हो गई है। 19 जून के बाद इन बसों को दिल्ली रोड पर नहीं चलाया जाएगा।
इन बसों को हटाने से काफी सारे चालक और परिचालकों को भी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। हजारों संख्या में कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं ।
दिल्ली में 997 बस होगी बंद, काफी लोग होंगे बेरोजगार
दिल्ली में क्लस्टर बस के साथ डिपो का संचालन कर रही कंपनी दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांसिट सिस्टम से सरकार का अनुबंध जल्द खत्म होने वाला है। इसलिए 997 बसों का संचालन भी बंद होगा। इन बसों में तैनात कर्मचारी की नौकरी भी चली जाएगी ।
इस मामले में परिवहन विभाग ने दिल्ली सरकार को रिपोर्ट भेजी है और इन कर्मचारियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली रोडवेज बेड़े में डीटीसी और क्लस्टर के अलावा अब इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया गया है, जिनका संचालन परिवहन विभाग की तरफ से किया जा रहा है। इन इलेक्ट्रिक बसों में ड्राइवर प्राइवेट और कंडक्ट डीटीसी द्वारा नियुक्त किए जाएंगे।