हरियाणा के इस जिले से नारनौल के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू, देखें रूट और किराया
जींद :- हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा यात्रियों की सहायता के लिए नए नियम बनाए जाते हैं। हरियाणा रोडवेज यात्रियों को सफर के दौरान कोई परेशानी ना हो इसलिए नए रूट पर भी बस सुविधा मुहैया करवाते हैं। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज ने अब जींद से लेकर नारनौल तक बस सेवा को शुरू कर दिया है। इससे दक्षिण हरियाणा के साथ सीधी कनेक्टिविटी हो गई है। हरियाणा रोडवेज की यह बस हर रोज सुबह 9:00 बजे जींद बस स्टैंड से नारनौल के लिए रवाना होगी।
हरियाणा रोडवेज विभाग ने जींद से नारनौल तक शुरू की नई बस
पहले नारनौल जाने वाले यात्रियों को सफर करने में काफी परेशानी होती थी उन्हें नारनौल जाने के लिए समय-समय पर बस बदलनी पड़ती थी। लेकिन अब जींद से सीधी नारनौल की बस सेवा शुरू करने के बाद यात्रियों को काफी फायदा होगा। ट्रैफिक ब्रांच से राज कपूर लाठर, डी आई राजवीर, कंडक्टर संदीप रंगा आदि की मौजूदगी में बस को इस नए रूट पर रवाना किया गया है।
हजारों यात्रियों को होगा फायदा
जींद से नारनौल जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब से जींद बस स्टैंड से सीधा नारनौल के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। यह बस हर रोज सुबह 9:00 बजे जींद बस स्टैंड से नारनौल के लिए रवाना होगी। यह बस भिवानी चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ होते हुए दोपहर 1:15 पर नारनौल बस स्टैंड पर पहुंचेगी।
1:15 से लेकर 2:00 बजे तक यह बस नारनौल बस स्टैंड पर ही रहेगी। उसके बाद 2:00 बजे यह बस जींद वापसी के लिए रवाना होगी। जींद से लेकर नारनौल तक जाने वाले यात्री को इस बस में 210 रुपए तक किराया देना होगा। जींद डिपो के अधिकारी का कहना है कि इस नए रूट पर बस के संचालन से खाटू श्याम और जयपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को भी काफी फायदा मिलेगा। उन्हें नारनौल से राजस्थान जाने वाली बस आराम से मिल जाएगी।