Rewari Bus Stand News: धारूहेड़ा जल्द होगा नया बस स्टैंड निर्माण, यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
Rewari Bus Stand News:– जनसंवाद कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के समक्ष धारूहेड़ा में बस स्टैंड के निर्माण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने कहा कि जिला रेवाड़ी सहित फरीदाबाद सोनीपत कुरुक्षेत्र में भी पीपीपी मोड पर ने बस स्टैंड बनाए जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि गांव किशनगढ़ में रविवार से हरियाणा रोडवेज की बस चलानी शुरू हो जाएगी. जिन गांवों में परिवहन की सुविधा नहीं है ऐसे गांव में हरियाणा रोडवेज की बसे चलाई जाएगी.
शर्मा ने शनिवार को रेवाड़ी विधानसभा के गांव मसानी, हांसाका, मीरापुर, गोकलगढ़ व किशनगढ़ में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए रूबरू हुए. उन्होंने उनकी बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं सहित परिवहन पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य शिकायत एवं समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही विपरीत समाधान करने के निर्देश दिए.
देश- प्रदेश के तीसरी बार बनेगी डबल इंजन की सरकार
परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा एक परिवार की पार्टी नहीं है. इसमें कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री बीजेपी अध्यक्ष विधायक व मंत्री बन सकता है. उन्होंने यह भी बताया है कि केंद्र व प्रदेश की तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि देश प्रदेश की जनता चुनावों में कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएगी. जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों ने परिवहन मंत्री के समक्ष बिजली पर पेयजल रोडवेज बस सुविधा उपलब्ध करवाने वह बस स्टैंड शेल्टर सहित अन्य समस्याएं रखी.