Delhi News : दिल्ली में मतदान के दिन केवल इन रूटों पर इस टाइम चलेंगी डीटीसी की बसें, देखे टाइम और रुट
दिल्ली :- 25 मई को लोकसभा चुनाव के मतदान होंगे। ऐसे में लोगों को कोई परेशानी ना हो इसलिए 35 रूट पर डीटीसी की बसों को चलाया जाएगा। यह बस अपने समय से डेढ़ घंटा पहले शुरू होगी। इन बसों में चालक और परिचालकों की ड्यूटी लगा दी गई है। दिल्ली से सटे यूपी और हरियाणा के इलाकों पर इन बसों का संचालन होगा।
दिल्ली में 25 मई को सुबह 4:30 बजे चलेगी डीटीसी की बसें
दिल्ली में ज्यादातर लोग आसपास के राज्यों से आकर रहते हैं। ऐसे में मतदान वाले दिन लोगों को कोई परेशानी ना हो इसीलिए सुबह 4:00 बजे बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। मतदाताओं को बस सेवा मिलने से काफी सहूलियत मिलेगी।
डीटीसी के प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि टीकरी बॉर्डर, पंजाबी बाग, कुतुबगढ़, आजादपुर, औचंदी बॉर्डर, लामपुर बॉर्डर, दहिसारा बॉर्डर, लोनी गोल चक्कर, हर्ष विहार, आनंद विहार आईएसबीटी, मयूर विहार, नोएडा सेक्टर-34, बदरपुर बॉर्डर समेत कई अन्य रूटों पर इन बसों का संचालन किया जाएगा। केवल इन 35 रूट पर ही सुबह 4:30 बजे बसों का संचालन होगा और अन्य रूट पर सुबह 5:30 बजे बसों का संचालन होगा।