पानीपत में हरियाणा रोडवेज बस से कंडक्टर का बैग चोरी, 50 हजार की टिकट व जरूरी दस्तावेज गायब
पानीपत :- आए दिन देश में चोरी के काफी सारे मामले सामने आते हैं। हरियाणा रोडवेज बस में भी बहुत बार यात्रियों का सामान चोरी हो जाता है। हाल ही में पानीपत की एक रोडवेज बस के बोनट से कंडक्टर के बैग की चोरी की खबर भी सामने आई है। रोडवेज बस के कंडक्टर ने बताया कि उनका बैक बोनट पर रखा था, जिसमें 50000 की टिकट व जरूरी दस्तावेज थे। हरियाणा रोडवेज की बस पानीपत के सिवाह स्थित नए बस अड्डे पर खड़ी थी, जहां पर किसी अनजान व्यक्ति ने परिचालक का बैग चुरा लिया। बैग में जरूरी दस्तावेज और कैश के अलावा परिचालक का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कंडक्टर लाइसेंस व और भी बहुत जरूरी सामान था। कंडक्टर ने चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा रोडवेज बस में कंडक्टर का बैग हुआ चोरी
सिवाह के नए बस स्टैंड पर खड़ी बस से अनजान व्यक्ति ने परिचालक का बैग चोरी कर लिया है। पुलिस को शिकायत दर्ज कराते समय परिचालक ने बताया कि बाग के अंदर करीब ₹50000 की टिकट मौजूद थी। इसके अलावा काफी सारे जरूरी दस्तावेज भी बैग में थे। परिचालक ने यह शिकायत सेक्टर 29 थाना पुलिस को दर्ज कराई है। परिचालक ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह गांव अधमी का रहने वाला है। फिलहाल वह हरियाणा रोडवेज पानीपत में परिचालक पद पर कार्यरत है।
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज
27 नवंबर को वह अपनी ड्यूटी पर था और पानीपत से अधमी जाने वाले मार्ग पर वह अपनी ड्यूटी कर रहा था। उसने अपना बैग आगे ड्राइवर की सीट के पास बोनट पर रखा था तभी कोई अनजान व्यक्ति बस में आकर उसका बैग चुरा के ले गया। जल्द से जल्द आरोपी का पता लगाया जाए और उस पर सख्त कार्यवाही की जाए। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है।