खुसखबरी : हरियाणा रोडवेज में लगने वाले कंडक्टरों की लिस्ट जारी यहां देखे 27 जून से पहले करना होगा जॉइन
हरियाणा रोडवेज काफी समय से कंडक्टर की कमी से जूझ रहा था इसी बीच सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कंडक्टरों को हरियाणा रोडवेज में भर्ती किया है
12 जून 2023 को देर शाम सरकार ने युवाओं को ऑफर लेटर जारी कर दिया गया है और जिनका ऑफर लेटर जारी नहीं हुआ है उनको बहुत जल्द मिल जायेगा, ऑफर लेटर जिसमे कहा गया है की यह ऑफर लेटर हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर की पोस्ट के लिए है जिसमे आपका चयन हुआ है कौशल रोजगार निगम के तहत लगने वाले कंडक्टरों को 27 जून 2023 से पहले ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी। अपने मिले हुए डिपो में जाकर अपॉइंटमेंट लेटर देना होगा.
ऑफर लेटर के अंदर तैनाती की वधि भी दी गई
तैनाती की अवधि शामिल होने की तारीख से 16-11-2023 (अंतिम तिथि) या आवश्यकता के अनुसार पहले होगी। तथापि तैनाती की अवधि एक वर्ष से अधिक की नहीं होगी।
हरियाणा रोडवेज में लगने वाले परिचालकों को शुभकामनाएं जिन भी युवाओं को जॉइनिंग लेटर प्राप्त हुआ है वह जल्द से जल्द अपने डिपो में जाकर अपनी ड्यूटी शुरू कर सकते हैं
कंडक्टर की मासिक सैलरी कितनी तय की गई है
हरियाणा कौशल रोजगार के तहत लगने वाले कंडक्टरों का मासिक वेतन 17390 रुपए और ESI , EPF, LWF मासिक वेतन के अतिरिक्त दिया जायेगा।