हरियाणा के इस नए बस स्टैंड पर मिलती हैं 5 स्टार होटल जैसी साफ़ सफाई , जानें इस बस स्टैंड की खासियत
झज्जर :- पूरे भारत देश में सफाई को लेकर काफी सारी अभियान चलाए जाते हैं। भारत में सबसे ज्यादा साफ सुथरी जगह 5 स्टार होटल को माना जाता है। 5 स्टार होटल जितना बड़ा होता है दिखने में उतना ही साफ और सुंदर होता है। 5 स्टार होटल की सफाई पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है। लेकिन आज हम 5 स्टार होटल नहीं बल्कि हरियाणा में बने एक बस स्टैंड के बारे में बताने वाले हैं, जो दिखने में बहुत सुंदर और साफ सुथरा है। यह बस स्टैंड हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा बस स्टैंड है।
झज्जर जिले में है हरियाणा का सबसे साफ सुथरा बस स्टैंड
आज हम जिस बस स्टैंड के बात कर रहे हैं वह झज्जर जिले का नया बस स्टैंड है। 15 जुलाई 1997 को झज्जर जिले को रोहतक से अलग कर दिया गया था। झज्जर से दिल्ली लगभग 55 किलोमीटर दूर है। यह शहर रेवाड़ी को रोहतक, लोहारू को मेरठ, चरखी दादरी को दिल्ली और गुड़गांव को भिवानी से जोड़ता है। झज्जर जिले में हरियाणा का सबसे बड़ा बस स्टैंड है और सफाई के मामले में भी सर्वश्रेष्ठ हैं। यहां के बस स्टैंड की सफाई आपको मेट्रो स्टेशन की याद दिलवा देगी। बस स्टैंड पर गंदगी मचाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाता है।
बस स्टैंड पर है सीसीटीवी कैमरे की सुविधा
झज्जर का बस स्टैंड न केवल सफाई के मामले में प्रसिद्ध है बल्कि यहां के बस स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिस वजह से यहां पर क्राइम कम होते हैं। झज्जर के बस स्टैंड के टॉयलेट की बात करें तो यहां के टॉयलेट बिल्कुल क्लीन रहते हैं। यहां के कर्मचारी समय-समय पर टॉयलेट को साफ करते हैं, साथ ही यहां पर पीने के पानी की भी अच्छी व्यवस्था की गई है। यहां की यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। झज्जर बस स्टैंड से भिवानी, गुरुग्राम, दिल्ली, बहादुरगढ़, रोहतक, जींद, पानीपत, रेवाड़ी, चरखी दादरी और अन्य स्थानों के लिए यात्रियों को बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।