Charkhi Dadri News : हरियाणा रोडवेज का ये बस स्टैंड 24 दिन से था बंद , अब एक बार फिर शुरू हुआ बसों का आवागमन
बाढडा़ :- हरियाणा में गेहूं की फसल आने से बस स्टैंड भी मंडी बन गई हैं। बाढडा़ में पिछले काफी दिनों से गेहूं की बोरियां बस स्टैंड पर पड़ी है, जिस वजह से बसों के आवागमन में परेशानी हो रही है।
पिछले तीन सप्ताह से बसों का आवागमन बंद पड़ा था जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। बसों के आवागमन बंद होने से केवल यात्रियों को ही नहीं बल्कि हरियाणा रोडवेज के राजस्व को भी काफी नुकसान हुआ है।
बाढडा़ बस स्टैंड पर गेहूं के कारण बसों का आवागमन काफी समय से पड़ा था बंद
बाढडा़ के बस स्टैंड परिसर में पड़े कुछ गेहूं का उत्थान हो गया है। अब जाकर बसों का आवागमन दोबारा से शुरू किया गया है। बसों का आवागमन शुरू होने से यात्रियों ने राहत भरी सांस ली है। 19 अप्रैल से बस स्टैंड में गेहूं को शामिल किया गया था, जिस वजह से बसों के आने जाने की जगह नहीं बची थी और बस स्टैंड का गेट बंद कर दिया गया था।
यात्रियों को इतनी गर्मी में अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता था। बहुत बार बस को सरकारी अस्पताल में खड़ा किया जाता था। लेकिन अब एक बार फिर से बस का आवागमन शुरू हो गया है ,जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है।